GA4

कुमार विश्वास को धमकी देने व भगवान श्री राम जी पर अभद्र व अमर्यादित टिप्पणी करने वाले अभियुक्त को इंदौर से गिरफ्तार किया, रिपोर्ट में संलग्नक केस में गाजियाबाद पुलिस बौनी।

Spread the love

गाजियाबाद। थाना इन्दिरापुरम दिनाक 20.11.2022 गाजियाबाद पुलिस द्वारा श्री कुमार विश्वास जी को इमेल पर धमकी देने व भगवान श्री राम जी पर अभद्र व अमर्यादित टिप्पणी करने की घटना का खुलासा करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।

घटना दिनाकं 18.11.22 को श्री कुमार विश्वास जी के मैनेजर श्री प्रवीन पान्डेय द्वारा थाना इन्दिरापुरम पर एक अज्ञात व्यक्ति के द्वारा लगातार इमेल के माध्यम से मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम को बेहद अपमानजनक, गंदी एव अश्लील टिप्पणी करते हुये भगवान राम जी की महिमा मंडन न करने की चेतावनी दी, तथा श्री कुमार विश्वास जी को भी अभद्र टिप्पणी व धमकी दिये जाने की सुचना दी गयी।



जिसके सम्बन्ध में थाना इंदिरापुरम पर मु० अ० स० 1518/2022 धारा 507, 295 ए आईपीसी व 66 एफ आईटी एक्ट पंजीकृत किया गया था, श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय गाजियाबाद के द्वारा अभियुक्त की पहचान कर गिरफ्तारी के सम्बन्ध मे सम्बंधित जिम्मेदारों को निर्देशित किया गया था|

जिसके क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर द्वितीय महोदय तथा क्षेत्राधिकारी नगर तृतीय महोदय के कुशल पर्यवेक्षण मे उ० नि० अंकुल कुमार के नेतृत्व मे एक टीम का गठन किया गया था। पुलिस टीम के द्वारा सर्विलांस के माध्यम से जनपद इंदौर, मध्य प्रदेश से दिनांक 19.11.2022 की रात्री मे उपरोक्त घटना में संलिप्त अभियुक्त की पहचान कर लोकेश शुक्ला पुत्र श्री देवीशंकर शुक्ला निवासी सुदामा नगर, थाना अन्नापूर्णा जिला इंदौर मध्यप्रदेश को पूछताछ हेतु लाया गया|


प्रदेश में क्षत्रिय जाति योगी आदित्यनाथ का राज, लेकिन क्षत्रिय बेटी न्याय के लिये दर- दर की खा रही ठोकरें, देखिये इस चेहरे को और हो जाईये होशियार, कहीं और बेटी न हो जाये इसका शिकार।।

इस केस में आज तक नही कर पायी सहयोगियों की गिरफ्तारी गाजियाबाद पुलिस।


अभियुक्त ने पूछताछ पर अपराध का करना स्वीकार किया गया है, कि उसने कुमार विश्वास जी के द्वारा श्री अरविन्द केजरीवाल के प्रति तिखी प्रतिक्रियाएँ तथा कटाक्ष और भगवान श्री राम जी के प्रति अत्याधिक लगाव से क्षुब्ध होकर अभद्र, अपमानजनक व अमर्यादित टिप्पणी इमेल के माध्यम से कर दी गयी थी। अभियुक्त का श्री अरविन्द केजरीवाल जी से वैचारिक तथा भावनात्मक लगाव था इसलिये उसे बुरा लगता था।

जिसके क्रम में नियमानुसार आज दिनांक 20.11.2022 को अभियुक्त लोकेश उपरोक्त की गिरफ्तारी की गयी, जिसके उपरान्त अभियुक्त को मा० न्यायालय के समक्ष पेश किया गया|


Share
error: Content is protected !!