रायबरेली। दिनांक 16 नवंबर 2022 को नवीन गल्ला मंडी रायबरेली से करीब 11 बजे के आसपास होंडा शाइन बाइक जो ब्लैक कलर की है, जिसका नम्बर UP 33 Y 3830 है जो गायब हो गयी जिसकी लिखित शिकायत अशोक शर्मा द्वारा लिखित शिकायत थाना कोतवाली जनपद रायबरेली में किसी महिला कर्मी को दी थी।
आपको बताते चलें कि अशोक कुमार शर्मा निवासी नेवलगंज ग्राम पंचायत व पोस्ट लोधवारी थाना डीह जनपद रायबरेली के मूल निवासी है।
जो दिनांक 16 नवम्बर को नवीन गल्ला मंडी, रायबरेली में सब्जी की खरीददारी करनें गाड़ी मण्डी परिसर में बनें धर्म कांटे के पीछे खड़ी करके गये थे।
जब सब्जी लेकर वापस आकर देखा तो गाड़ी गायब थी, जिसकी लिखित शिकायत अशोक शर्मा नें थाना कोतवाली जनपद रायबरेली के शिकायत प्रकोष्ठ पर उपस्थित महिला कर्मी को दिया था।
जिसके बाद अशोक शर्मा दिनांक 19 नवम्बर को शर्मा जी नें जानकारी नही लेनें के लिये थाना कोतवाली नगर गये व शिकायत प्रकोष्ठ में जाकर चाहा गया तो वहां यह जानकारी मिली की जांच चल रही है।
जबकि मंडी परिसर से गाड़ी आई य गयी तो गेट से ही होगी फिर परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज कोतवाली पुलिस नें क्यों नही खंगाले यदि खंगाले तो गाडी़ कहां गयी?