महाकाल मंदिर में श्रद्धालुओं के बीच मारपीट, जमकर चले लात-घूंसे…..
उज्जैन. बाबा महाकाल के दरबार में श्रद्धालुओं के बीच विवाद व मारपीट की घटना सामने आई है। मामला सोमवार की करीब 11 बजे का बताया जा रहा है जब महाकाल मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचे श्रद्धालु आपस में ही भिड़ गए और उनके बीच लात घूंसे चले। मंदिर के अंदर श्रद्धालुओं के बीच हुई मारपीट की घटना का वीडियो सामने आया है जो तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि जिन श्रद्धालुओं के बीच विवाद हुआ वो रसीद वाली लाइन में लगे हुए थे और लाइन में आगे निकलने की होड़ में उनके बीच धक्का-मुक्की व कहासुनी हो गई जिसके बाद उनके बीच मारपीट होने लगी।
महाकाल मंदिर में भिड़े श्रद्धालु
विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में जब से श्री महाकाल लोक का लोकार्पण हुआ है तब से यहां दोगनी भीड़ पहुंच रही है। जिससे व्यवस्थाएं भी गड़बड़ा रही हैं। ऐसी ही एक घटना एक बार फिर महाकाल मंदिर में सोमवार सुबह 11 बजे के आसपास उस वक्त घटी जब मंदिर में बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं के बीच विवाद हो गया और मारपीट हो गई। जिन भक्तों के बीच मारपीट हुई वो 1500 रुपए रसीद वाली लाइन में लगे हुए थे और लाइन में ही आगे निकलने की होड़ में उनके बीच विवाद हो गया और मारपीट हो गई। कुछ देर तक विवाद और हंगामा होने के बाद लोगों ने बीच बचाव किया और तब कहीं जानकर मामला शांत हुआ। बता दें कि महाकाल मंदिर में आने वाली भक्तों की भीड़ को देखते हुए मंदिर समिति ने गर्भगृह में जाने के लिए 1500 रुपए की रसीद लेना अनिवार्य किया है।लेकिन रसीद के लिए आए दिन विवाद की स्थिति बन रही है।
रसीद को लेकर उठ रहे सवाल
महाकाल मंदिर में जब से गृर्भगृह में जाने के लिए 1500 रुपए की रसीद लेना अनिवार्य किया गया है तभी से इसे लेकर सवाल उठ रहे हैं और कुछ दिन पहले तो रसीद ब्लैक करने के आरोप भी पुलिस और मंदिर के कर्मचारियों पर लग गए चुके हैं। बीते दिनों कुछ भक्तों ने आरोप लगाया था कि पुलिस और मंदिर कर्मचारी टिकटों की फेराफेरी कर रहे हैं। उत्तराखंड और प्रयागराज के भक्त 2 दिन से लाइन में लग रहे लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिल पाई। जबकि पुलिसकर्मी बगैर लाइन के टिकट काउंटर तक जाकर एक बार में 10 से ज्यादा टिकट एक बार में लेकर जा रहे थे। इसकी शिकायत मंदिर समिति के अध्यक्ष जिला कलेक्टर आशीष सिंह तक पहुंची थी।