आरजी प्रजापति को 5 लाख की रिश्वत लेते सीबीआई नें किया गिरफ्तार, प्रजापति आयकर विभाग के उच्चाधिकारी।
इनकम टैक्स का बड़ा अधिकारी गिरफ्तार, CBI ने 5 लाख की रिश्वत लेते पकड़ा।
मंदसौर. मध्यप्रदेश के मंदसौर से एक बड़ी खबर सामने आई है यहां इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (INCOME TAX DEPARTMENT) के एक बड़े अधिकारी को सीबीआई (CBI) ने 5 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। रिश्वत लेते पकड़ाए अधिकारी का नाम आरजी प्रजापति है। जिन्हें उनके दफ्तर में ही रिश्वत लेते हुए सीबीआई ने पकड़ा है। बताया गया है कि एक फर्म से आयकर अधिकारी ने रिश्वत की मांग की थी जिसकी शिकायत फर्म संचालक ने सीबीआई से की थी। सीबीआई ने शिकायत की जांच की और शिकायत सही पाए जाने पर रिश्वतखोर आयकर अधिकारी आरजी प्रजापित को उनके ही मंदसौर स्थित दफ्तर से रिश्वत लेते हुए पकड़ा।
5 लाख की रिश्वत लेते इनकम टैक्स अधिकारी गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक आईटीओ मंदसौर के खिलाफ एक शिकायतकर्ता ने सीबीआई में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया था कि उसकी फर्म महाराष्ट्र में बिजली के स्विच निर्माण का काम करती है हालांकि उसका आयकर निर्धारण मंदसौर में आयकर कार्यालय में किया जा रहा था। इसी निर्धारण के लिए आईटीओ आरजी प्रजापति ने उससे 5 लाख रुपए की रिश्वत की मांग की थी और धमकी दी थी कि अगर रिश्वत के पैसे नहीं दिए तो आयकर विभाग के द्वारा फर्म पर छापा मारते हुए भारी जुर्माना लगाया जाएगा।
आरजी प्रजापति को 5 लाख की रिश्वत लेते सीबीआई नें किया गिरफ्तार, प्रजापति आयकर विभाग के उच्चाधिकारी। विस्तृत रिपोर्ट शीघ्र @Aakhiri_Sach पर। pic.twitter.com/OAlvAvFBN3
— आखिरी सच (@Aakhiri_Sach) November 23, 2022
शिकायतकर्ता की इस शिकायत पर सीबीआई ने जांच की और शिकायत सही पाए जाने पर आईटीओ आरजी प्रजापित के पास शिकायतकर्ता को रिश्वत लेकर भेजा। जब आईटीओ रिश्वत ले रहा था तभी सीबीआई की टीम ने उसे पकड़ लिया।
ठिकानों पर छापेमारी
रिश्वत लेते हुए पकड़ाए आईटीओ आरजी प्रजापति को पकड़ने के बाद सीबीआई उसके दूसरे ठिकानों पर भी छापेमारी कर रही है। आईटीओ को गिरफ्तार कर लिया गया है और कल यानि बुधवार को उसे इंदौर में सीबीआई मामलों की विशेष कोर्ट में पेश किया जाएगा।
क्या हुआ इस केस में किसी को नही है पता, सब ठण्डे बस्ते में हो भी काहे न प्रधानमंत्री का मामला जो ठहरा।