आधार मित्र 2022 देखा जाए तो लगभग सभी भारतीयों का आधार कार्ड बन चुका है| और आने वाले समय में सभी नवजात बच्चों के आधार कार्ड भी बनने जा रहे हैं|
ऐसे में आधार कार्ड बनाने वाली संस्था यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया को अपनी सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए लगातार नए अपडेट लाने पड़ रहे हैं|
अभी कुछ दिन पहले ही यूआईडीएआई ने एक नए नोटिफिकेशन में कहा है कि लाभार्थियों के लिए 10 साल पुराने आधार कार्ड को फिर से बायोमेट्रिक फिंगरप्रिंट और फोटो से अपडेट कराना अनिवार्य कर दिया गया है।
आधार मित्र क्या है?
साथियों, संचालित की जाने वाली सेवाओं में आधार कार्ड नामांकन केंद्र, आधार नामांकन और अद्यतन स्थिति, ई आधार डाउनलोड, प्लास्टिक आधार कार्ड पीवीसी कार्ड प्रिंट, यूआईडीएआई ने सेवाओं का लाभ उठाने में आपकी समस्याओं को हल करने के लिए आधार मित्र, चैट बॉट शुरू किया है| इसका फायदा आप यूआईडीएआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर पा सकेंगे|
आधार मित्र के लाभ देखें
आधार मित्र सेवा से ग्राहकों को होने वाले निम्नलिखित लावती संबंधित जानकारी नीचे देखें…
न्यू आधार इनरोलमेंट सेंटर खोजें।
खोया हुआ आधार कार्ड।
आधार कार्ड बायोमैट्रिक अपडेट।
आधार कार्ड मैं डेमोग्राफी अपडेट हेतु मदद।
प्लास्टिक PVC आधार कार्ड।
ई- आधार डाउनलोड।
आधार मित्र कैसे बनें
भारत सरकार द्वारा संचालित आधार मित्र सेवाएं यूआईडीएआई द्वारा आयुष्मान भारत योजना के तहत नियुक्त आयुष्मान मित्र की तर्ज पर संचालित की जा रही हैं| लेकिन यहां यूआईडीएआई इसे सभी ऑनलाइन चैट बोर्ड के जरिए अपने ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराने जा रहा है| इसलिए आप लोग आधार मित्र बनने के नाम पर किसी भी बिचौलिये को कोई पैसा न दें।