रायबरेली। बछरावां थाना क्षेत्र के अंतर्गत हरदोई ग्राम के पास सड़क पर अचानक साड़ आ जाने से ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खाई में जाकर पलट गया, जिससे एक व्यक्ति घायल हो गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक घटना 22 नवंबर मंगलवार शाम लगभग 4:00 बजे की है। बछरावां महराजगंज मार्ग पर एक ट्रैक्टर चालक रोड निर्माण में काम आने वाली हवा मशीन को लेकर जा रहा था। हरदोई के पास पहुंचते ही अचानक एक आवारा सांड रोड पार करने लगा, जिसको बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क के बाईं ओर एक खड्डे में जा गिरा।
जिसके चलते चालक नीचे दब गया, किसी तरह वह अपनी जान बचा कर निकला। स्थानीय लोगों ने बताया कि, ट्रैक्टर चालक प्रहलाद पुत्र राम लखन निवासी कुबना थाना महराजगंज निवासी बताया जा रहा है।
जिसे हल्की-फुल्की चोटें आई हैं, किसी निजी अस्पताल में इलाज करवा कर घर भेज दिया गया है। इस घटना की जानकारी जैसे ही बछरावां पुलिस को मिली, मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा घटना की जांच पड़ताल की जा रही है।