दलित युवक चोरी करने के इरादे से घर में घुसा, जब पकड़ आया तो घर मकान मालिक पर एससी एसटी एक्ट में फंसाने की दे डाली धमकी।
मध्यप्रदेश। भिंड जिले से अजीबोगरीब और हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक दलित युवक चोरी करने के इरादे से एक घर में घुस गया और जब वह पकड़ा गया तो घर के मकान मालिक को ही एससी एसटी एक्ट में फंसाने की धमकी देने लगा।
जानिए क्या है मामला?
दरअसल घटना मिहोना थाना क्षेत्र के वार्ड नं० 12 की बताई जा रहीं है, जहां बीते दिनों सोमवार की रात मनोज बौहरे पुत्र राम लखन के घर में उसी वार्ड का निवासी एक दलित युवक राकेश जाटव चोरी करने की इरादे से घुस गया और घर में छुप कर बैठ गया।
