GA4

जिला पंचायत सदस्य सुनील सिंह ने अवैध खनन की सूचना चौकी प्रभारी से किया, उसके पश्चात मोबाइल पर बातचीत व चौकी प्रभारी नें दिये जनप्रतिनिधि को आदेश फोन कर दिया करो।

Spread the love

वाराणसी। लोहता थाना क्षेत्र के कोटवा चौकी प्रभारी का वायरल ऑडियो में दरोगा कुलदीप मिश्रा आराजी लाईन ब्लाक के सेक्टर चार के जिला पंचायत सदस्य सुनील सिंह ने अवैध खनन की सूचना चौकी प्रभारी से किया उसके पश्चात मोबाइल पर बातचीत की इस ऑडियो में दरोगा अवैध खनन को लेकर पहले सुनील सिंह से पूछताछ करता है।


आखिरी सच के वैश्विक स्तर पर बढ़ता पाठकों का दायरा
आखिरी सच के वैश्विक स्तर पर बढ़ता पाठकों का दायरा

वह पूछता है कि गाड़ी निकलने के बाद सूचना मिलती हैं। लोहता थाने के कोटवा चौकी के दरोगा कुलदीप मिश्रा का अवैध खनन की सूचना मिलने पर शिकायतकर्ता पर भड़कने का ऑडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसमें धमकाने के साथ ही वह शिकायत दोबारा नहीं करना भी सुनाई पड़ता है। सोशल मीडिया पर ऑडियो वायरल होने पर पीड़ित ने वीडियो जारी कर ट्वीट करते हुए अफसरों से मामले का संज्ञान लेने का अनुरोध किया है।

मामला सोशल मीडिया पर व पुलिस विभाग में चर्चा का विषय बना है। इसी तरह के अन्य पीड़ित लोगों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि दरोगा अपने को बहुत उंची पहुँच वाले बताते हैं। और कहते हैं कि मेरी कितनी भी शिकायत कर लो, मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है। पीड़ित सुनिल सिंह ने वीडियो जारी कर आलाधिकारियों से मनबढ़ और उंचे पहुँच वाले दरोगा समेत इसी तरह के अन्य पुलिस कर्मियों की मनमानी पर रोक लगाने की अपील की है।


Share
error: Content is protected !!