जिला पंचायत सदस्य सुनील सिंह ने अवैध खनन की सूचना चौकी प्रभारी से किया, उसके पश्चात मोबाइल पर बातचीत व चौकी प्रभारी नें दिये जनप्रतिनिधि को आदेश फोन कर दिया करो।
वाराणसी। लोहता थाना क्षेत्र के कोटवा चौकी प्रभारी का वायरल ऑडियो में दरोगा कुलदीप मिश्रा आराजी लाईन ब्लाक के सेक्टर चार के जिला पंचायत सदस्य सुनील सिंह ने अवैध खनन की सूचना चौकी प्रभारी से किया उसके पश्चात मोबाइल पर बातचीत की इस ऑडियो में दरोगा अवैध खनन को लेकर पहले सुनील सिंह से पूछताछ करता है।

वह पूछता है कि गाड़ी निकलने के बाद सूचना मिलती हैं। लोहता थाने के कोटवा चौकी के दरोगा कुलदीप मिश्रा का अवैध खनन की सूचना मिलने पर शिकायतकर्ता पर भड़कने का ऑडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसमें धमकाने के साथ ही वह शिकायत दोबारा नहीं करना भी सुनाई पड़ता है। सोशल मीडिया पर ऑडियो वायरल होने पर पीड़ित ने वीडियो जारी कर ट्वीट करते हुए अफसरों से मामले का संज्ञान लेने का अनुरोध किया है।
#वाराणसी #अवैध #खनन की #सूचना देने पर भड़के दरोगा
वायरल@CMOfficeUP @UPGovt@dgpup@Uppolice @adgzonevaranasi @IgRangeVaranasi@varanasipolice @SatishBharadwaj@DcpGomti@Addldcpvaruna@DcpVns@AdcpwomencVNS@CMO_VARANASI @brajeshpathakup @InfoDeptUP@dite_up@Varanasi_DM pic.twitter.com/CCGrIt0U5S
— आखिरी सच (@Aakhiri_sach1) November 24, 2022