GA4

11 साल की मासूम की फिरौती न देने के चलते गाजियाबाद की नंद ग्राम थाना क्षेत्र से अपहरण कर, मौत के घाट उतारा, अभियुक्त गिरफ्तार।

Spread the love

सोनीपत। एक बार फिर इंसानियत को शर्मसार करने की घटना सामने आई है 11 साल की मासूम की फिरौती न देने के चलते गाजियाबाद की नंद ग्राम थाना क्षेत्र में मौत के घाट उतार दिया। जानकारी के मुताबिक गाजियाबाद की नंद ग्राम थाना क्षेत्र से अगवा कर बुलंदशहर में बच्ची की हत्या मामले में पोस्टमार्टम के बाद शव को सोनीपत के पैतृक गांव टोंकी मनोली में लाया गया। बच्ची के परिजनों ने मामले में ठोस कार्रवाई कर आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग की है। बच्ची की मौत का पता लगने के बाद गांव में मातम पसर गया है।

जानकारी के मुताबिक सोनीपत के गांव टोंकी मनौली के रहने वाले मोनू की शादी गाजियाबाद के नंद ग्राम निवासी ममता के साथ  हुई थी। मोनू से ममता को दो बच्चे खुशी व विवेक थे। हालांकि बाद में सड़क हादसे में मोनू की मौत हो गई थी। इसके चलते ममता की शादी उसके देवर सोनू के साथ कर दी गई। ममता की बेटी खुशी यूपी में अपने नाना के घर  नंद ग्राम में रह रही थी । 11 साल की खुशी तीसरी कक्षा में पढ़ाई कर रही थी। उसका रविवार नंद ग्राम में अपहरण कर लिया गया था। रविवार शाम को ही गांव चौकी में रह रहे सोनू के पास बेटी का अपहरण करने का फोन आया था। और 30 लाख रूपए की फिरौती मांगी की गई थी। जिसके बाद बच्ची का शव बुलंदशहर के सराय छबीला क्षेत्र में मिला था।



पुलिस ने बच्ची के पड़ोस में रहने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। बुधवार को बच्ची का शव पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। जानकारी के मुताबिक आरोपी को यह मालूम हुआ था कि एक्सीडेंट क्लेम से परिवार को पैसे मिलने वाले हैं, और उसी पैसों के लालच के चक्कर में आरोपी ने लड़की का अपहरण कर डिमांड की पैसे ना देने के एवज में उसे मौत के घाट उतार दिया। वही पूरे मामले में आरोपी की गिरफ्तारी यूपी में हो चुकी है। लेकिन परिवार कठोर से कठोर कार्रवाई करने की मांग कर रहा है।

गौरतलब है कि आरोपी मृतक लड़की की नाना के घर के सामने किराए पर रहता था, और ममता को कॉल कर 30 लाख रूपए की फिरौती मांगी गई। पैसे ना देने के एवज में ममता की बेटी की हत्या कर दी गई और आरोपी को यह भनक लग गई थी कि पीड़ित ममता के पति के एक्सीडेंटल क्लेम के पैसे आने हैं और इसी के चलते आरोपी ने षड्यंत्र रच पहले ममता के मायके से लड़की को अगवा कर फिरौती मांगी थी और फिरौती नहीं दी तो बेटी को मौत के घाट उतार दिया।


Share
error: Content is protected !!