GA4

शादी समारोह के विषाक्त भोजन को खाने से अब तक 500 लोग बीमार, सभी का चल रहा ईलाज।

Spread the love

मधेपुरा। बिहार के मधेपुरा जिले में एक शादी समारोह में विषाक्त भोजन खाने से अब तक 500 लोग बीमार हुए हैं। सभी लोगों का मेडिकल कॉलेज और सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। सभी पीड़ितों ने सोमवार की रात मधेपुरा नगर परिषद के वार्ड नंबर 4 में एक शादी समरोह में एक साथ भोज खाया था। बताया जाता है कि इस शादी समारोह में 2000 लोग आमंत्रित थे।

मरीजों की संख्या में हो रहा इजाफा

फिलहाल सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में 35 मरीज भर्ती हैं. जबकि जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 90 लोग भर्ती कराये गये हैं। मिली जानकारी के अनुसार शादी समारोह में 2000 लोगों आमंत्रित थे। मरीजों की बड़ी संख्या के कारण अस्पतालों में बेड़ कम पड़ गए हैं। अस्पताल में एक- एक बेड पर दो- दो मरीजों को रख कर इलाज किया जा रहा है। मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है।

“खराब भोजन की वजह से फूड प्वाइजनिंग हुई है। उल्टी दस्त चक्कर आना और बुखार की समस्या देखी जा रही है जिसका समुचित इलाज किया जा रहा है। अस्पताल में भर्ती मरीजों की स्थिति नियंत्रण में है।”–  डॉ केके दास, चिकित्सक

“बड़ी संख्या में लोगों के बीमार होनें के संबंध में जानकारी मिली है और जांच की जा रही है। लोगों के बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए अस्पताल में चिकित्सक मुस्तैद हैं। सभी मरीजों के इलाज का पुख्ता इंतजाम किया गया है। –नीरज कुमार, एसडीएम



इमरजेंसी वार्ड की सीटें फुल

फूड प्वाइजनिंग के बीमार लोगों को सदर अस्पताल मधेपुरा और जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड मरीजों से भर्ती किया गया है। अचानक एक साथ इतने लोग बीमार पड़ने से मधेपुरा जननायक करपुरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड और सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में मरीजों के लिए बेड उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। वहीं अचानक मरीजों की भीड़ को नियंत्रण करने में चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मियों के पसीने छूट गए। भोज में इतनी बड़ी संख्या में लोगों के बीमार होने का कारण अब तक स्पष्ट पता नहीं चल पाया है।

शिक्षा मंत्री ने कही कार्रवाई की बात

देर रात करीब 2 बजे बिहार के शिक्षा मंत्री और स्थानीय विधायक प्रो. चंद्रशेखर भी मेडिकल कॉलेज और सदर अस्पताल पहुंच कर स्थिति का जायजा लिए और मरीजों का हाल चाल जानकर उन्हें जल्द स्वास्थ्य होकर घर लौटने का आश्वासन दिया। इस दौरान शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर ने पूरे मामले की जांच कर दोषी दुकानदार पर भी कार्यवाही करने की बात कही है।

“विषाक्त भोजन करके बराती और घराती के लोग बीमार हुए हैं, ये चिंता का विषय है। जहां से समान लाया गया है, उस दुकान के ऊपर जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। अभी रात के दो बज रहे हैं, मुझे जैसे ही मालूम हुआ, हम यहां आएं हैं। यह अस्पताल अगर नहीं रहता तो सैकड़ों लोगों की मुश्किल होती।” – प्रो. चंद्रशेखर, शिक्षा मंत्री, बिहार सरकार


Share
error: Content is protected !!