GA4

महिला नें लगाया थुलवांसा चौकी के सिपाही पर एक पक्षीयता व गालीगलौज का अभियोग।

Spread the love

रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के थुलावांसा चौकी के अंतर्गत एक हल्का सिपाही पर एक महिला ने अभद्र भाषा व गाली गलौज करने का आरोप लगाया है। पीड़ित महिला ने कोतवाली महराजगंज के जिम्मेदारों को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।



बताते चले कोतवाली क्षेत्र के पूरे गडरियन मजरे जेतुआ टप्पे बिझवन निवासी आराधना पाल पत्नी सुनील पाल ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि परिवार के बंटवारे को लेकर विवाद हो रहा था जिसके संबंध में पीड़ित ने थूलवांसा चौकी को सूचित किया।

थुलवांसा चौकी से हल्का सिपाही सुनील सिंह मौके पर पहुंचे थे, उस समय भी विवाद हो रहा था। वही विपक्षी गाली गलौज व मारने पर आमदा हो गए। यह सब सिपाही के सामने हो रहा था, किंतु सिपाही द्वारा विपक्षियों को शांत न कराते हुए। पीड़ित से ही गाली गलौज व अभद्र व्यवहार किया गया। पीड़िता ने कोतवाली महराजगंज के आलाधिकारी को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।


Share
error: Content is protected !!