भीलवाड़ा गोलीबारी दो युवकों की मौत, फायर कर बदमाश फरार, 48 घंटे के लिए नेट बंद, तापड़िया हत्या कांड से जुड़े हैं तार।
भीलवाड़ा। शहर के कोतवाली थाना इलाके में गुरुवार को दिन- दहाड़े गोलीबारी में एक युवक की मौत हो गई। दो युवकों पर चार राउंड फायर किए गए थे। अचानक हुई फायरिंग से चौराहे से निकल रहे लोग डर गए और बचने के लिए इधर-उधर छुप गए। फायरिंग कर बदमाश मौके से फरार हो गए। माहौल बिगड़ने पर शहर में हर जगह पुलिस जाब्ता तैनात किया गय है। पुलिस ने बदमाशों की तलाश में नाकाबंदी कर दी है। वहीं, प्रशासन ने 48 घंटे के लिए नेट भी बंद कर दिया है। मामले को मई महीने में हुए आदर्श तापड़िया हत्या कांड से जोड़ कर देखा जा रहा है। हालांकि अभी तक पुलिस ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
युवकों को घेर कर की ताबड़तोड़ फायरिंग
एएसपी जयेष्ठा मैत्रेयी ने बताया कि रुकमद्दीन उर्फ टोनी और इब्राहिम पठान उर्फ भूरा नाम के दो युवक बड़ला चौराहे से हरणी महादेव की तरफ जा रहे थे। इस दौरान दो बाइक पर चार बदमाश आए और दोनों को घेर लिया। इसके बाद ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे। एक गोली इब्राहिम पठान उर्फ भूरा के लगने पर मौके पर ही मौत हो गई, लेकिन टोनी घायल हो गया। आस- पास के लोग कुछ समझ पाते इससे पहले ही बदमाश भाग निकले। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को महात्मा गांधी हॉस्पिटल पहुंचाया। इस मामले में पुलिस द्वारा कुछ संदिग्धों को हिरासत में भी लिया गया है।
