GA4

हनुमान मंदिर के निकट अधेड़ महिला का संदिग्ध परिस्थितियों में सड़क के किनारे पड़ा शव मिला।

Spread the love

रायबरेली। स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत बछरावां महराजगंज मार्ग पर हनुमान मंदिर के निकट अधेड़ महिला का संदिग्ध परिस्थितियों में सड़क के किनारे पड़ा शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का शिनाख्त कराने के बाद को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

आपको बताते चलें कि, मिली जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के थूलेंडी गांव निवासी आशा देवी (45) पत्नी सनोद कुमार का शव बछरावां हनुमान मंदिर के निकट सड़क के किनारे पड़ा हुआ था। 25 नवंबर शुक्रवार की सुबह 8:00 बजे लोगों ने सड़क के किनारे एक महिला का शव देखते ही पुलिस को सूचना दी।



मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने का प्रयास किया तो मृतका की शिनाख्त थूलेडी गांव निवासिनी के रूप में बताई गई। बाद में पुलिस ने इसकी सूचना मृतका के परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे महिला के पति ने बताया कि, इनका दिमागी संतुलन ठीक ना होने के चलते करीब 8 वर्षों से यह बछरावां कस्बे में ही इधर-उधर धूमा करती थी।

जो बुलाने पर भी घर नहीं जा रही थी, इसी के चलते हम लोगों को इनके विषय में जानकारी नहीं थी, आज जानकारी मिलने पर हम लोग पहुंचे हैं, तो इनको मृत अवस्था में पाया गया है।फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौत का कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा।


Share
error: Content is protected !!