चुनाव प्रचार में बच्चों का उपयोग कर भाजपा कर रही बाल अधिकरों के साथ मजाक- कांग्रेस
नई दिल्ली। गुजरात चुनाव में प्रचार अपने पूरे चरम पर है। इसी बीच कांग्रेस ने भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर गुजरात विधान सभा चुनाव के दौरान चुनाव और राजनीतिक अभियान के लिए नाबालिग बच्चों का दुरुपयोग करने का आरोप कांग्रेस पार्टी की ओर से लगाया है। इसको लेकर सलमान खुर्शीद के नेतृत्व में कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को चुनाव आयोग से मिलकर शिकायत दर्ज कराई है।
आयोग से मिलकर कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा कि हमारी जानकारी में आया है कि छोटे बच्चों को चुनाव प्रचार में लाया जा रहा है, और उनको विशेष पार्टी के वस्त्र पहनाकर बच्चों से कहा जा रहा है कि यहाँ पर प्रचार करिए। ये भाजपा कर रही है, हम उसका विरोध करते हैं. खुर्शीद ने कहा कि इस बात पर बहुत स्पष्ट आदेश इलेक्शन कमीशन दे चुका है और चाइल्ड वेलफेयर, नेशनल कमीशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स ने भी इस पर बड़ी स्पष्ट अपनी बात कही हुई है कि बच्चों को प्रचार में नहीं डालना चाहिए। इसमें कोई साधारण व्यक्ति नहीं, बल्कि भारत के प्रधानमंत्री महोदय स्वयं जिम्मेदार हैं।
बाबा यामदेव का महिलाओं पर विवादास्पद बयान