जबलपुर। महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ सहित सभी विभाग प्रमुखों के साथ नगर निगम मुख्यालय में बैठक की। इस दौरान नर्मदा में मिलने वाले गंदे नालों सहित अन्य बिंदुओं पर मंथन किया गया। सड़क, उद्यान, श्मशान घाटों का उन्नयनीकरण, महापौर कप, स्मार्ट क्लीनिक, स्मार्ट स्कूलों, जलापूर्ति, आवास योजना, सफाई व्यवस्था, तालाबों का सौन्दर्यीकरण के साथ अन्य 55 प्रमुख बिंदुओं पर विमर्श के बाद दिशा-निर्देश जारी किए गए।
इस दौरान सभी अधिकारियों से अपेक्षा की गई कि वह सभी कार्यों को समय सीमा में पूरा करने में कदम से कदम मिलाकर चलने में सहयोग करें।
महापौर ने आगामी 31 मार्च तक कराए जाने वाले सभी कार्यों का कैलेन्डर तैयार करवाया। समय सीमा और निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष जोर दिया गया।
उच्च गुणवत्ता के साथ समय सीमा में कार्य नहीं करने वाले अधिकारियों और ठेकेदारों पर कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया। महापौर ने भरोसा जताया कि मंथन में शामिल सभी बिन्दुओं पर व्यापक कार्य कराकर नागरिकों को 31 मार्च के पहले अनेक सौगातें दे दी जाएंगी। महापौर ने अपनी प्राथमिकता बताते हुए अधिकारियों को सचेत किया कि सभी अधिकारी निष्ठा व ईमानदारी के साथ विकास कार्यों का खाका तैयार कर उसे धरातल पर नागरिकों के हितों एवं आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए उतारें।
नागरिकों को सुपरिणाम दिखाई दें और वे मजबूत मूलभूत सुविधाओं से लाभान्वित हो सकें। महापौर ने विशेषकर अधिकारियों से कहा कि मंथन में शामिल प्रमुख 55 विकास कार्यों से संबंधित बिन्दुओं पर गंभीरता बरतते हुए तैयार कैलेंडर के अनुरूप कार्य कराएं।