GA4

मेरठ में शिक्षिका पर अभद्र टिप्पणी का वीडियो बनाने के मामले में पुलिस ने तीन नाबालिग छात्रों पर मुक़दमा दर्ज।

Spread the love

उत्तर प्रदेश। मेरठ में एक निजी स्कूल की शिक्षिका पर अभद्र टिप्प्णी करते हुए वीडियो बनाने के मामले में पुलिस ने तीन नाबालिग छात्रों पर मुक़दमा दर्ज किया है।

इन छात्रों ने क्लास की तरफ़ जाती हुई टीचर पर अभद्र टिप्पणियां करते हुए छेड़खानी की थी। ये टीचर टिप्पणियों को नज़रअंदाज़ करते हुए आगे बढ़ जाती हैं।

छात्रों ने इस छेड़खानी का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी शेयर किया था। मेरठ पुलिस के मुताबिक ये घटना किठौर थाना क्षेत्र डॉ० राम मनोहर लोहिया स्मारक कॉलेज की है। ये एक निजी स्कूल है।

 

मेरठ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के मुताबिक इस मामले में पुलिस को 25 नवंबर को शिकायत प्राप्त हुई थी। महिला टीचर की शिकायत पर आईटी एक्ट की धारा 67 और आईपीसी की धारा 354 और 500 के तहत पुलिस ने मुक़दमा दर्ज किया है।

मेरठ के पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह साजवान के मुताबिक पुलिस ने अभद्रता करने और वीडियो बनाने वाले छात्रों की पहचान कर ली है। ये सभी नाबालिग हैं। इन्हें हिरासत में लेकर जुवेनाइल जज के सामने पेश किया जाएगा।

महिला टीचर से छेड़खानी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेज़ी से वायरल हो रहा है। ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर करते हुए सामाजिक मूल्यों पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं।


Share
error: Content is protected !!