मेरठ में शिक्षिका पर अभद्र टिप्पणी का वीडियो बनाने के मामले में पुलिस ने तीन नाबालिग छात्रों पर मुक़दमा दर्ज।
उत्तर प्रदेश। मेरठ में एक निजी स्कूल की शिक्षिका पर अभद्र टिप्प्णी करते हुए वीडियो बनाने के मामले में पुलिस ने तीन नाबालिग छात्रों पर मुक़दमा दर्ज किया है।
इन छात्रों ने क्लास की तरफ़ जाती हुई टीचर पर अभद्र टिप्पणियां करते हुए छेड़खानी की थी। ये टीचर टिप्पणियों को नज़रअंदाज़ करते हुए आगे बढ़ जाती हैं।
छात्रों ने इस छेड़खानी का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी शेयर किया था। मेरठ पुलिस के मुताबिक ये घटना किठौर थाना क्षेत्र डॉ० राम मनोहर लोहिया स्मारक कॉलेज की है। ये एक निजी स्कूल है।
मेरठ में शिक्षिका पर अभद्र टिप्प्णी का वीडियो बनाने के मामले में पुलिस ने तीन नाबालिग छात्रों पर मुक़दमा दर्ज।@meerutpolice pic.twitter.com/jRBmnCjl2h
— सिरफिरा आदमी (@yadu_sah) November 27, 2022