शाहजहांपुर में जमीन के विवाद में पोते ने बाबा को मारी गोली पुलिस की उपस्थिति में हुआ कत्ल।
शाहजहांपुर। जिले के निगोही थाना क्षेत्र के गांव पिपरिया उदयभानपुर निवासी पूर्व कोटेदार की हत्या का लाइव वीडियो वायरल होने के बाद ट्यूटर पर कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठ रहे हैं। लोग सवाल खड़े कर रहे हैं कि पुलिस की मौजूदगी में आखिर हत्या की घटना कैसे हो गई। वहीं पुलिस के अधिकारी इस मामले में तत्काल कार्रवाई के तौर पर मुख्य आरोपी सहित की तीन लोगों की गिरफ्तारी पर थाना पुलिस की पीठ थपथपा रहे हैं, कि जान जोखिम में डालकर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
बता दें कि निगोही थाना क्षेत्र के गांव पिपरिया उदयभानपुर के पूर्व कोटेदार राधेश्याम (50) का गांव के पूर्व प्रधान मेवाराम से रास्ते को लेकर पुराना विवाद चल रहा था। राधेश्याम और मेवाराम के बीच 22 नवंबर की सुबह भी रास्ते को लेकर विवाद हो गया। लाठी-डंडे चलने के दौरान मेवाराम के परिवार के सुमित ने 112 पर कॉल कर पुलिस बुला ली थी। मामले को शांत करने की पुलिस कोशिश की लेकिन मेवाराम और राधेश्याम के बीच दोबारा गाली- गलौज होने के साथ ही फिर से मारपीट शुरू हो गई।
इतने में मेवाराम का बेटा हरीश रायफल लेकर आया और फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें राधेश्याम के गोली सीने में लगी और वह गिर गए। जिला अस्पताल में डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। गांव में जिस वक्त लाठी- डंडे चल रहे थे और फायरिंग हो रही थी, उसी समय किसी ने इसका वीडियो बना लिया। जिसमें पुलिस दोनों पक्षों के बीच चल रहे लाठी- डंडे व पथराव के बीच मामले को शांत करने की कोशिश करते हुए नजर आ रही है।
यूपी के शाहजहाँपुर में हुआ लाइव मर्डर. वीडियो हुआ वायरल। शाहजहांपुर निगोही के पिपरिया उदय भानपुर की है घटना @shahjahanpurpol @Uppolice pic.twitter.com/aqBJGeBIpq
— Mamta Tripathi (@MamtaTripathi80) November 27, 2022