राष्ट्रीय सवर्ण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज धवरैय्या ने पीड़ितो के साथ पहुचकर बिजली घर ओढ़पुरा की तालाबंदी।
हाथरस। विधुत विभाग के भ्रष्टाचार लापरवाही शोषण अनियमितता मनमानी के विरोध में सैकडो पीड़ित संग राष्ट्रीय सवर्ण परिषद के कार्यकर्ता ओर पदाधिकारीगण ओढ़पुरा बिजली घर पहुँचे,
जहां कई मामलो को लेकर विरोध प्रदर्शन किया-एवं 3 घंटे तक बिजलीघर ओढ़पुरा को ताला लगाकर बन्द कर दिया।
पंकज धवरैय्या का कहना था की विधुत विभाग के अधिकारी ओर कर्मचारी मिलकर भ्रष्टाचार मचा रहे है।
1-काशीराम में 1महीने से ट्रांसफार्मर फ़ूके पड़े है अब तक नहि लगाए गए, se से बात करने पर भी बोला गया कि बिजली बिल बकाया है, जबकि लोग अशिक्षित है ओर अलॉटमेंट से पूर्व ओर अनियमितताओ के कारण लोगो को लाखो के बिल थमा दिये गए है। जिनके लिए न कैंप कि न ot सिस्टम कि व्यवस्था की गई जिससे लोग विधुत बिल से समाधान प्राप्त करते।
पीड़ितो का कहना है विधुत कर्मचारी हर माह 200 रूपए प्रत्येक घर से ले जाते है बिजली के नाम पर हजारो लोग बूढ़े बच्चे अंधेरे में रहने को मजबूर है, कभी भी कोई बिजली न होने के कारण अंधेरे का शिकार हो सकता है, कई बच्चो बुजुर्गो के अंधेरे के कारण चोट लग चुकी है, बच्चे पढ़ नहि पा रहे एवं जन जीवन अस्त व्यस्त है।
2- हाथरस के कई गली ओर रोड़ पर खम्बे जर्जर है। लाइन झूल रही है रिपेयरिंग माँग रही है जो बड़े हादसे का कारण बन चुकी है परंतु विभाग का कोई ध्यान नहि, अगर कोई बड़ा हादसा होता है उन लोगो की मौत का जिम्मेदार कौन होगा।
ये प्रेमपाल ठाकुर है चंदपा पट्टी सामंत से जिनके घर के ऊपर से 11 हजार की लाइन जा रही है,
प्रबंध निदेशक ने 8 महीने पहले 7 दिन में लाईन हटाने के आदेश दिये पर भ्रष्ट अधिकारियों को 2 लाख नहि मिले तो लाइन नहि हटी, हां इनकी 2 भैंसें जरूर मर चुकी है।@UPPCLLKO@CMOUP_RC@ChiefRspDhavrai pic.twitter.com/cdYAG3Jw9y— आखिरी सच (@Aakhiri_sach1) November 29, 2022