इंदौर। कल सुबह इंदौर के रावजी बाजार थाना क्षेत्र के कुमावत पुरा इलाके में एक महिला की सिर कुचली लाश मिली थी। हत्या के इस सनसनीखेज मामले में रावजी बाजार पुलिस ने चंद घंटों के अंदर इस हत्याकांड का पर्दाफाश कर दिया। पुलिस ने अंडे का ठेला लगाने वाले एक नाबालिग लड़के को गिरफ्तार किया। पूछताछ में खुलासा हुआ है, कि आरोपी ने यौन संबंध बनाने के बाद पैसों की लेने देन में महिला की सिर कुचलकर हत्या कर दी थी।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल इंदौर के रावजी बाजार थाना क्षेत्र में कल सुबह 7 बजे स्थानीय लोगों ने पुलिस को सिर कुचली लाश मिलने की सूचना दी थी। जिसके बाद रावजी बाजार पुलिस ने मामले में संज्ञान लेते हुए अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश जारी कर दी थी।
चंद घंटों में हुआ खुलासा
इस मामले में चंद ही घंटों बाद पुलिस ने इस मामले का पर्दाफाश कर दिया। दरअसल महिला की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या की गई थी। जिसके बाद पुलिस ने क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो एक नाबालिग युवक अकेले भागता हुआ दिखा। जिसके बारे में जानकारी लगी कि वह महेश तारे अण्डे वाले का लड़का है जो नाबलिग है। और घटना की रात मे उस महिला को लेकर घूम रहा था।
यौन संबंध के बाद हत्या
पुलिस द्वारा नाबालिग युवक से पूछताछ करने पर उसने बताया कि यौन संबंध बनाने के बाद महिला से पैसे को लेकर विवाद हो गया था। फिर दोनों में मारपीट भी हुई। जिसके बाद उसने गुस्से में महिला के सिर में पत्थर मार कर उसे मौत के घाट उतार दिया।
तीन दिन में दूसरी हत्या
हम आपको बता दें कि तीन दिन में हत्या का यह दूसरा मामला है। इससे पहले एरोड्रम थाना क्षेत्र में महिला का शव मिला था। उस मामले में भी अभी पुलिस के हाथ खाली है।