YSRTP की प्रमुख वाई.एस. शर्मिला को स्टेट पुलिस ने कार समेत उठाया।
हैदराबाद में वाईएसआर तेलंगाना पार्टी (YSRTP) की प्रमुख वाई.एस. शर्मिला को स्टेट पुलिस ने कार समेत उठा लिया। उन्होंने 28 नवंबर को वारंगल में पदयात्रा के दौरान हुए विरोध प्रदर्शन के खिलाफ मुख्यमंत्री के आवास पर धरना- प्रदर्शन का आह्वान किया था। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी की बहन शर्मिला रेड्डी सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) द्वारा किए गए हमले के विरोध में प्रदर्शन के लिए सीएम हाउस यानी प्रगति भवन जा रही थीं। इस दौरान वो खुद अपनी कार चला रही थीं जिसे प्रदर्शनकारियों ने नुकसान पहुंचाया था।
इस कार के शीशों को तोड़ दिया गया था। वो जैसे ही सीएम हाउस की तरफ बढ़ीं, उन्हें पुलिस ने रोक लिया और हिरासत में लेने की बात कही। उन्हें कार से बाहर निकलने को कहा लेकिन उन्होंने कार से बाहर निकलने से इनकार कर दिया। जिसके बाद पुलिस की वैन ने उनकी गाड़ी उनके समेत उठा लिया।
#WATCH | Hyderabad: Police drags away the car of YSRTP Chief Sharmila Reddy with the help of a crane, even as she sits inside it for protesting against the Telangana CM KCR pic.twitter.com/ojWVPmUciW
— ANI (@ANI) November 29, 2022