जौनपुर। जब भी कोई देश, समाज आडम्बर रूपी धर्मिक आधार पर चलाया जाता है, तो वहां की सभी व्यवस्थाएं सवतः भांग हो जाती हैं, देश और समाज सिर्फ और सिर्फ आदर्श व संविधान से चलता है, विशुद्ध सनातन धर्म केवल समाज में जीने की आचार संहिता सिखाता है। देश में आज जो आडम्बरी धर्म की राजनीती हावी हुई है। ऐसे में सभी संस्थाएं निष्क्रिय होकर जिस हालात में पहुँच चुकी हैं।
इस सूरत में जो न हो वो कम है, कभी भी किसी के साथ भी कुछ भी हो सकता है, इसमें हैरानी नहीं होना चाहिए, लोगों को अपनी चिंता नहीं रही है, कानून की ज़रूरत बची नहीं, अदालतें जो कर रही हैं वैसा शायद ही दुनियां के किसी देश में देखने को मिल पाये।
ताजा मामला जनपद जौनपुर के एसएचओ लाइन बाजार की गाड़ी थाने से चोरी हो गयी, चोरी करने का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद जरुर हुआ, व यह खबर जंगल में लगी आग की तरह फैली जिसका वीडियो बहुत तेजी से सामाजिक संचार के विभिन्न माध्यमों पर तेजी से वायरल होनें लगा। गाड़ी चोरी होने की खबर सोशल मीडिया पर वायरल।
एसओ लाइन बाजार की गाड़ी थाने से चोरी हुई, चोरी होनें का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद है, आलाधिकारी कुछ भी बोलने से इंकार कर रहे हैं। गाड़ी चोरी होने की खबर सोशल मीडिया पर वायरल। जब आखिरी सच टीम नें थानाध्यक्ष लाईन बाजार से घटना की जानकारी के लिये फोन मिलाया तो थानाध्यक्ष द्वारा फोन ही नही उठाया गया। वहीं क्षेत्राधिकारी शहर (सिटी) को जब फोन मिलाया गया फोन महोदय द्वारा फोन उठाया गया लेकिन कोई सार्थक जवाब नही मिला।