GA4

बिजली विभाग के sdo दीपक पटेल की शिकायत, बिजली विभाग के अधिशाशी अभियंता का असंतुस्ट करने वाला जवाब।

Spread the love

मिर्जापुर। जनसुनवाई पोर्टल पर अहरौरा बिजली विभाग के sdo दीपक पटेल की की गई थी सिकायत। बिजली विभाग कार्यालय अधिशाशी अभियंता सुपुष्प कुमार जी का असंतुस्ट करने वाला आया जवाब।

ज्ञानशिखा टाइम्स के सम्पादक की तरफ से एक बार फिर जनसुनवाई पर रिमाइंडर भेजा गया|
जिसकी शिकायत संख्या 40019922025143 के जवाब में सुपुष्प कुमार जी ने लिखा हैं कि, उक्त प्रकरण हेतु जाँच अधिकारी नामित, जाँच अधिकारी द्वारा जाँच पूर्ण होने के विभागीय नियमानुसार उचित कार्यवाई की जाएगी।

परन्तु महोदय ने ये नहीं बताया की जाँच किस अधिकारी से कराइ जा रही हैं? क्या उनका कोई नाम पता या मोबाईल नम्बर देने का कस्ट करेंगे महोदय?

जाँच अधिकारी का नाम और मोबाईल नम्बर देने का कस्ट करें महोदय ट्वीटर हैण्डल Rajesh singh thakur @rajesh S10003806 के माध्यम से तक़रीबन दो महीने पहले ही सारे प्रूफ दिए जा चुके हैं बावजूद इसके अभी तक कोई सशक्त व सक्षम कार्रवाई नहीं हुई।

आप की जाँच कब तक चलेगी महोदय इसका सही टाइम भी बताने का कस्ट करें। शिकायत कर्ता द्वारा आप को उनके अडवाजर द्वारा भी जवाब दिया गया हैं, जिसे पोस्ट द्वारा भेजा गया हैं|

सवाल एक बार फिर…….

पत्रांक विषय अहरौरा sdo जनपद मिर्जापुर दीपक पटेल (उपखण्ड अधिकारी ) विद्युत् उपकेंद्र अहरौरा के विरुद्ध की गई शिकायत की जाँच के सम्बन्ध मे। उoप्रoपाoकाoलिo शक्ति भवन लखनऊ के आदेश से जाँच कर कार्यवाई करने का पत्रांक हुआ प्राप्त। शिकायत कर्ता द्वारा सूत्रों से खबर मिलने पर ट्वीटर के माध्यम से sdo महोदय के बारे मे किया गया था शिकायत।
की मात्र 4 से पांच सालों के नौकरी मे ग्राम चिलबिला बाबतपुर वाराणसी मे करोड़ो खर्च कर|

प्रसाद पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर sdo महोदय द्वारा खोला गया है जिसमे उनकी धर्म पत्नी शिवांगी पटेल को प्रिन्सिपल भी नियुक्त किया गया है। और इनके पिता LP बर्मा जी पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर के डायरेक्टर हैं।

जिस शिकायत के सन्दर्भ मे मुझसे कार्यालय अधीक्षण अभियंता विद्युत् कार्य मंडल पूर्वांचल विद्युत् वितरण निगम लिमिटेड फतहा मिर्ज़ापुर द्वारा मुझसे एक शपथपत्र एवं शिकायतों के पुष्टि हेतु समुचित साक्ष्य मांगा गया है। जिसका जवाब हमारे लीगल अडवाजर द्वारा दिया जा चूका हैं|

जिससे साफ साफ जाहिर होता है की sdo अहरौरा काफी करप्ट ऑफिसर है, फिर भी अभी सिर्फ जांच करने की बात की जा रही हैं क्यों? जांच कब तक चलेगी और कौन हैं जांच अधिकारी उनका मोबाईल नम्बर और नाम पता बताने का कष्ट करें महोदय।

सवाल एक बार फिर…….

1) लाखो के बिल को सिर्फ एक pd बना कर मात्र 4 से 5 हजार रुपयों मे कैसे सेटल्ड कर दिया जाता है प्रूफ शिकायत कर्ता के ट्वीटर पर उपलब्ध है।

2) अदलहाट हिनौती माफ़ी मोती सिंह से 65000 रुपये लिए 2022 मार्च मे और सेकेण्ड हैण्ड ट्रांसफार्मर लगा कर फ्राड किया राजस्व का,
मार्च मे कनेक्शन कर कोई पेपर नही दिया 27 सेप्टेम्बर 2022 तक, पूरा वीडियो ट्वीटर पर है, और मोती सिंह के बेटे बनारसी से बात चित का आडिओ भी ट्वीटर पर है।

3) ग्राम मझिहार मे भी sdo महोदय ने सेम कुछ ऐसा ही किया है, मनोज सिंह का ट्रांसफार्मर लगा कर कोई पेपर नही दिया और पैसे पुरे ले लिए ट्वीटर पर 26 सेप्टैंबर का आडियो सुना जा सकता हैं।

4) ग्राम डकही अहरौरा मे सुरेंद्र पटेल के कटर प्लांट से सीधे बिजली चोरी कर कटर प्लांट से लगभग 1km से भी ज्यादा दुरी पर अवैध तरीके से वर्सा मशीन चलाने के लिए कनेक्शन दिया गया था, और सूत्रों से खबर मिलने पर मेरे द्वारा उसका विडिओ भी ट्वीटर पर 29 सेप्टेम्बर को दिया गया।

5 ) अपने ही ड्राइबर के भाई को बिजली विभाग में नौकरी दिलवाकर घर बैठे दिलवाते हैं तनख्वाह।ये भी शिकायत कर्ता के ट्वीटर हैण्डल पर मौजूद हैं।

6) अपने ड्राइबर को अपना ब्रोकर बना कर करवाते हैं अवैध वसूली। और भी ऐसे कई मैटर शिकायत कर्ता के ट्वीटर पर देखा जा सकता हैं जिसपर आज तक कोई कार्यवाई नही हुई।
जब की ट्वीटर पर बिजली विभाग के लगभग सभी बड़े अधिकारियो को भी टैग किया गया हैं फिर भी कोई कार्यवाई नही क्यों? और भविष्य मे और भी sdo महोदय के खिलाफ प्रूफ दिए जाते रहेंगे।

श्रीमान दीपक कुमार अधिक्षण अभियंता जी और बिजली विभाग के सभी बड़े अधिकारी महोदय|
शिकायत कर्ता के सभी शिकायतो पर सही और उचित कार्यवाई करने का कष्ट करें महोदय।


Share
error: Content is protected !!