गरीब की दुकान जलाने वाले, युवक को नेताओं के हस्ताक्षेप पर चालान न करके, दो दिन थानें में बैठाकर रखनें, मिलने आ रहे मां व पिता की दुर्घटना में मौत, तीनों जिम्मेदार सस्पेंड।
सुल्तानपुर। देहात कोतवाली पुलिस ने बिना एफआईआर के ही युवक को दो दिनों से थाने पर बैठाये रखे गया। बेटे से मिलने आ रही माँ व पिता को ट्रक ने मारी टक्कर। हादसे में माँ की दर्दनाक मौत, पिता बाल- बाल बचा।
आपको बतातें चलें कि देहात कोतवाली पुलिस की लापरवाही। बिना एफआईआर के ही युवक को दो दिनों से थाने पर बैठाया गया था।आगजनी की जांच के नाम पर कल से बैठाया गया था युवक।
बेटे से मिलने आ रहे दंपत्ति की बाइक को ट्रक ने मारी टक्कर। हादसे में माँ की दर्दनाक मौत, पिता बाल- बाल बचे। देहात कोतवाली के दोमुहा के पास हुआ हादसा। सूचना पर पुलिस विभाग में मचा हड़कम्प। आनन- फानन में युवक को पुलिस ने छोड़ा। देहात कोतवाली के पूरे किरतापुर गांव का रहने वाला है युवक।
नेताओं की देन थानाध्यक्ष व अधीनस्थों पर चली तलवार, थानाध्यक्ष की ईमानदारी पर कोई शक नही। तीन दिनों से पुलिस ने युवक को नेताओं के कहनें पर थाने में रखा, बेटे से मिलकर लौट रहे दंपत्ति, ट्रक ने मारी टक्कर, माँ की मौत, आनन फानन युवक को छोड़ा।@PROCell19 @dmsultanpur @Uppolice @dgpup pic.twitter.com/Qjf4EQReYg
— आखिरी सच (@Aakhiri_sach1) December 1, 2022