GA4

भारत- पाकिस्तान इंटरनेशनल बॉर्डर पर तैनात बीएसएफ का जवान पाकिस्तान इलाके में घुस गया पहुंचते ही उसे गिरफ्तार किया।

Spread the love

भारत और पाकिस्तान के बीच हर समय तनाव की स्थिति बनी रहती है। पड़ोसी देश की हरकतों से परेशान भारत एक पल भी लापरवाही नहीं कर सकता। हालांकि एक भारतीय जवान ने एक गलती कर दी। यह जवान गश्त के दौरान गलती से पाकिस्तान की सीमा में घुस गया। इसके बाद पाकिस्तानी रेंजर्स ने जवान को गिरफ्तार कर लिया। जब यह मामला भारतीय सेना अधिकारियों के समक्ष पहुंचा तो पाक रेंजर्स के सीनियर अधिकारियों से बातचीत कर जवान को लौटाने के लिए कहा। शुरुआत में पाक अधिकारी जवान को छोड़ने के लिए तैयार नहीं थे, लेकिन कई दौर की फ्लैग मीटिंग के बाद आखिरकार वो जवान को लौटाने के लिए तैयार हो गए।



मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना 1 दिसम्बर सुबह पंजाब में भारत- पाकिस्तान इंटरनेशनल बॉर्डर की है। यहां तैनात बीएसएफ का एक जवान गुरुवार सुबह करीब साढ़े छह बजे गलती से जीरो लाइन पार कर गया। पाकिस्तान इलाके में पहुंचते ही पाक रेंजर्स ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पाक रेंजर्स की ओर से भारतीय सैन्य अधिकारियों को इस बाबत कोई जानकारी नहीं दी। भारतीय अधिकारियों को यह बात तब पता चली, जब गश्त से लौटे जवानों की हाजिरी ली गई। हाजिरी में एक जवान के गायब होने से हड़कंप मच गया।

सैन्य अधिकारियों ने जब गश्त में गए जवानों से पूछताछ की तो उन्हें भी गायब जवान के बारे में कोई जानकारी नहीं होने की बात कही। इस पर पाक रेंजर्स से बातचीत की गई। गनीमत रही कि पाक रेंजर्स ने गुमराह करने का प्रयास नहीं किया बल्कि बता दिया कि भारतीय जवान को अरेस्ट कर लिया गया है क्योंकि वो पाक क्षेत्र में घुसा है। इस पर पाक के सीनियर अधिकारियों से बातचीत की गई। शुरुआत में पाक ने जवान को न लौटाने के लिए कहा, लेकिन बाद में जवान को भारतीय सेना के सुपुर्द करने पर हामी भर ली। करीब दोपहर डेढ़ बजे इस जवान को भारतीय सेना के सुपुर्द कर दिया गया।



भारतीय जवान ने इस वजह से की गलती

मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से बताया गया है कि इस जवान ने धुंध के कारण भारतीय सीमा को पार कर लिया था। धुंध इतनी ज्यादा थी कि गश्त के दौरान जा रहे अन्य जवानों को भी यह बात पता नहीं चल सकी कि उनका एक साथी भारतीय सीमा को क्रॉस करके पाकिस्तान सीमा में प्रवेश कर गया है।

एक अधिकारी ने बताया कि भारत ने पाक की तरफ से घुसपैठ और आर्म्स व ड्रग की तस्करी को रोकने के लिए फेंसिंग कर रखी है। करीब 12 फीट ऊंची ये फेंसिंग भारतीय सीमा के अंदर की गई है। इस फेंसिंग से 300 से 500 मीटर आगे भारत का ही इलाका है। उसके बाद इंटरनेशनल बॉर्डर है, जहां सफेद लाइन खींची रहती है। इस वजह से जवान को यह पता नहीं चल सका कि वो गलती से भारतीय सीमा की बजाय पाकिस्तानी सीमा में प्रवेश कर गया है। इस घटना के बाद सेना के जवानों को इस बाबत सावधान रहने के लिए आगाह किया गया है।


Share
error: Content is protected !!