GA4

कृषि विभाग की टीम ने एक दुकान से 8 बोरी नकली डीएपी खाद जप्त किया।

Spread the love

रायबरेली। किसान की शिकायत पर नीम टीकर गांव पहुंची कृषि विभाग की टीम ने एक दुकान से 8 बोरी नकली डीएपी खाद जप्त किया है। पूछताछ में दुकानदार ने बताया कि, वह खाद बेचने के लिए नहीं बल्कि अपने खेतों में डालने के लिए लाया था। टीम ने सैंपलिंग के बाद खाद को कमरे में सील करवा दिया है।



आपको बता दें कि, धान की फसल कट जाने के बाद किसानों के खेत खाली हो चुके हैं। किसान अपने खेतों को गेहूं की बुवाई के लिए तैयार कर रहे हैं। साथ ही अधिकांश किसानों ने गेहूं की बुवाई कर भी दी है। लंबे अरसे से सहकारी समितियों में डीएपी का अकाल रहा था। ऐसे में किसान प्राइवेट दुकानदारों की दुकान पहुंच कर निर्धारित दर से अधिक दाम देकर डीएपी खरीद रहे हैं। कुछ दुकानदार समय का फायदा उठाते हुए नकली रासायनिक खाद बेचकर किसानों के साथ छलावा भी कर रहे हैं।



ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है, जबकि नीम टीकर गांव के रहने वाले किसान जितेंद्र सिंह की शिकायत पर पहुंची कृषि विभाग की टीम ने गांव से एक दुकानदार के पास से आठ बोरी नकली डीएपी खाद बरामद किया है। जिला कृषि अधिकारी रविचंद्र प्रकाश ने बताया कि, किसान की शिकायत पर छापेमारी की गई है। खाद को जब्त कर लिया गया है। सैंपल जांच के लिए भेजा जा रहा है। प्रतिवादी राघव शर्मा ने बताया कि, खाद वह अपने उपयोग के लिए लाया था, ना कि बेचने के लिए। राघव शर्मा के बताने के आधार पर बछरावां कस्बा स्थित मोहम्मद ताहिर की दुकान पर पहुंच कर भी पड़ताल की गई है, पर वहाँ खाद बरामद नही हुई है।


Share
error: Content is protected !!