जय क्रांति सेवा मिशन। के राष्ट्रीय संयोजक अरुणेश मिश्रा जो कि एक समाज सेवक हैं सोशल मीडिया पर काफी फैन फॉलोइंग है लखनऊ में बीच- बीच में आवाज बुलंद किया करते हैं भगत सिंह के राह पर कार्य कर रहे अरुणेश मिश्रा जनता के बीच में भी काफी लोकप्रिय हैं। इन्हें वार्ड ही क्या इंदिरा नगर क्षेत्र का बच्चा बच्चा जानता है, सभी के सुख दुःख में समान रूप से खड़े रहनें वाले मिश्रा जी को इसी समाज नें प्रत्याशी घोषित किया है।
आज उन्होंने इंदिरानगर के लाल बहादुर शास्त्री प्रथम वार्ड संख्या चार से नगर निगम के पार्षद पद के प्रत्याशी का चुनाव लड़नें का फैसला जय क्रांति मिशन व गरीब सेना के संयुक्त तत्वावधान में किया है। जिसमें तमाम युवाओं ने उनका साथ देने का वादा किया तमाम समर्थक उनके कंधे से कंधा मिलाकर चलने की बात कही।
श्री मिश्रा नें इंदिरा नगर आम्रपाली मार्केट के शिवजी मंदिर में जाकर माथा टेक कर अपनें समर्थकों के साथ चुनावी बिगूल फूँका, उनके समर्थकों ने उनको माला पहनाकर क्षेत्र की जनता के साथ उनका स्वागत भी किया।
अब यह देखना है कि जबकि संवैधनिक दृष्टिकोण से नगर निगम चुनाव की घोषणा हो चुकी है। अरुणेश मिश्रा को जनता कितना पसंद करती है, य कितना नहीं यह तो आने वाला वक्त बताएगा लेकिन अरुणेश मिश्रा जय क्रांति सेवा मिशन के राष्ट्रीय संयोजक की हवा तेजी से फैल गई है।
हम आपको बताते चलें कि श्री मिश्रा पोस्ट ग्रेजुएट एलएलएम व एमबीए की डिग्री धारक हैं, व आप लम्बे समय से सामाजिक गतिविधियों में जमीनी स्तर पर संघर्षरत हैं, आपको आपके उक्त वार्ड में बच्चा- बच्चा जानता है।
श्री मिश्रा की सामाजिक गतिविधियों व संघर्षों का इतिहास इतना पुराना है कि यह किसी परिचय के मोहताज नही हैं, श्री मिश्रा नें अपनी लड़ाई को गरीबों के हक के लिये समर्पित करते हुए यह चुनाव लड़नें का ऐलान स्थानीय लोगों के समर्थन व सहयोग से किया है।
श्री मिश्रा से जब आखिरी सच संवाद प्रमुख लखनऊ रितेश श्रीवास्तव नें उनसे चुनाव जीतनें के बाद का लक्ष्य पूछा तो श्री मिश्रा नें सामाजिक समरसता एकता व अखंडता को अपना प्रमुख लक्ष्य बताया, साथ ही श्री मिश्रा नें कहा गरीबों के हक पर डकैती डालनें वालों से गरीबों का हक छीनकर गरीबों को दिलाना हमारा प्राथमिक लक्ष्य होगा। घोषणा के समय गुड्डू यादव, समीर नकवी, श्याम चौबे, रामसिंह, अतुल मिश्रा आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।