GA4

बेशकीमती सरकारी जमीन बचाने के चक्कर में अमित यादव को मिली जान से मारने की धमकी, धमकी का ऑडियो आया सामने।

Spread the love

रायबरेली। सरकार की बेशकीमती जमीन बचाने के चक्कर में अमित यादव को मिली जान से मारने की धमकी। जान से मारने की धमकी का ऑडियो आया सामने।

मामला सरेनी थाना क्षेत्र के दरियाव खेड़ा की घटना। सरकार की बेशकीमती जमीन पर दबंगों ने कर रखा है कब्जा।



रायबरेली, सरेनी थाना क्षेत्र के दरियाव खेड़ा गांव निवासी अमित यादव लंबे अरसे से दबंगों के द्वारा कब्जा की गई भूमि को बचाने के लिए शासन प्रशासन से लगातार दबंगों के खिलाफ मुखर रहे हैं। जिसमें उन्हें 151 में जेल भी जाना पड़ा और बाद में जमानत भी करानी पड़ी, इतना सब कुछ हो जाने के बावजूद भी अमित यादव लगातार दबंगों के खिलाफ मुखर रहे।



जिसको लेकर दबंगों के हौसले पस्त दिखाई दे रहे हैं, उनके मंसूबों पर पानी फिरता हुआ दिख रहा है। उधर प्रशासन ने भी दबंगों के ऊपर नकेल कसने की तैयारी कर ली है, जिससे परेशान होकर अपनी हार एवं खींझ को अमित यादव के ऊपर निकाली।

जिसका सारा वाकिया मोबाइल में टेप हो गया, जिसमें दबंग के द्वारा, अमित यादव को जान से मारने की धमकी ही नहीं दे रहे हैं। यहां तक कह रहे हैं कि सरेनी गांव के दरियाव खेड़ा गांव में कहीं पर भी मिल जाएंगे तो उनकी खैर नहीं।



अब देखना यह है कि प्रशासनिक अमला अमित यादव की जान बचाने एवं सरकार की जमीन को बचाने में कामयाब होगा या किसी दिन अमित यादव की खबर ही चलेगी, और प्रशासन यह कहते हुए पाया जाएगा? जांच हो रही है?कार्रवाई हो रही ह? दोषी बख्शे नहीं जाएंगे? आदि- आदि यह भविष्य के गर्भ में है।


Share
error: Content is protected !!