GA4

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने चंद्रशेखर गौड़ की आरटीआई के जवाब में कहा कि, हिंदू शब्द की परिभाषा नहीं पता।

Spread the love

दिल्ली। हिन्दू- हिन्दू का राग अलाप कर केंद्रीय सत्ता तक पहुंचनें वाली भारतीय जनता पार्टी की तथाकथित हिन्दूवादी सरकार की मशीनरी को हिन्दू कौन की परिभाषा नही पता है, यह बात आखिरी सच परिवार नही कह रहा है बल्कि उक्त बातें केंद्रीय गृह मंत्रालय ने चंद्रशेखर गौड़ की एक आरटीआई अर्जी के जवाब में कहा है कि उसे हिंदू शब्द की परिभाषा नहीं पता है। केंद्रीय गृह मंत्रालय को ‘हिंदू’ शब्द की परिभाषा ही नहीं पता है।

चंद्रशेखर गौड़ की एक आरटीआई क्वेरी के जवाब में, मंत्रालय ने कहा कि उसे हिंदू शब्द की परिभाषा नहीं पता है।



“भारतीय संविधान और कानून के आलोक में हिंदू शब्द के अर्थ और परिभाषा के बारे में आरटीआई के तहत गौर के प्रश्न के लिए, गृह मंत्रालय ने 31 जुलाई को अपने जवाब में कहा कि केंद्रीय लोक सूचना अधिकारी (सीपीआईओ) के पास इसके बारे में जानकारी नहीं है। यह, ”मध्य प्रदेश में नीमच जिले के निवासी गौर ने कहा।



गौर ने यह भी जानने की कोशिश की थी कि किस आधार पर एक समुदाय को हिंदू माना जाता है। और हिंदुओं को बहुसंख्यक समुदाय क्यों माना जाता है।

उन्होंने कहा कि सरकार का जवाब चौंकाने वाला था। “अगर सरकार को हिंदू शब्द का अर्थ और परिभाषा ही नहीं पता है तो उसने किस आधार पर हिंदू मैरिज एक्ट बनाया?” उसने प्रश्न किया।


Share
error: Content is protected !!