GA4

उद्योग नगर थाना इलाके में हुए राजू ठेहट मर्डर के बारे में पुलिस अफसर जानकारी जुटाने में व्यस्त, गोलीकांड का लाइव वीडियो वायरल।

Spread the love

सीकर (राजस्थान)। सीकर में बुधवार सुबह उद्योग नगर थाना इलाके में हुए राजू ठेहट मर्डर के बारे में पुलिस अफसर जानकारी जुटाने में लग गए हैं। जिस जगह पिपराली कस्बे में यह मर्डर किया गया है वहां पर दर्जनों कोचिंग संस्थान है। राजू अपने भाई के हॉस्टल के बाहर खड़ा था। इस दौरान वहां पर चार हमलावर आए।



उन चारों ने आते ही राजू का नाम लेकर उसे बोला, जैसे ही उन लोगों ने गन निकाली राजू अंदर भागने लगा। लेकिन उसे दरवाजे पर ही चारों हलमावरों ने करीब 24 से ज्यादा गोलियां मारी और उसकी हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आरोपी एक गाड़ी लेकर वहां से फरार हो गए। एक अन्य व्यक्ति की भी इस गोलीकांड में मौत हुई है।

कोचिंग ड्रेस पहनकर हत्या करने आए थे किलर

पुलिस ने तुरंत इस घटना का सीसीटीवी निकलवाया तो पता चला कि चार लड़के जिनकी उम्र करीब बीस से पच्चीस साल की है उन लड़कों ने ये हत्या कर डाली। इस हत्याकांड के बाद से पूरे सीकर में बवाल मचा हुआ है। जयपुर स्थित पुलिस मुख्यालय से भी अफसरों की एक टीम सीकर के लिए रवाना हो रही है। उधर फिलहाल परिजनों की ओर से कोई भी बयान सामने नहीं आया है।



सीकर एसपी ने बताया कि फिलहाल ज्यादा जानकारी नहीं मिली है, लेकिन जो लड़के सीसीटीवी में दिख रहे हैं वे लड़के तलाश किए जा रहे हैं। वे एक कोचिंग की शर्ट पहने दिख रहे हैं। उन कोचिंग संचालक से भी बातचीत की जा रही है। अब पुलिस अफसरों का कहना है कि सबसे पहले शव को पोस्टमार्टम कराने पर फोकस है।


Share
error: Content is protected !!