उद्योग नगर थाना इलाके में हुए राजू ठेहट मर्डर के बारे में पुलिस अफसर जानकारी जुटाने में व्यस्त, गोलीकांड का लाइव वीडियो वायरल।
सीकर (राजस्थान)। सीकर में बुधवार सुबह उद्योग नगर थाना इलाके में हुए राजू ठेहट मर्डर के बारे में पुलिस अफसर जानकारी जुटाने में लग गए हैं। जिस जगह पिपराली कस्बे में यह मर्डर किया गया है वहां पर दर्जनों कोचिंग संस्थान है। राजू अपने भाई के हॉस्टल के बाहर खड़ा था। इस दौरान वहां पर चार हमलावर आए।
उन चारों ने आते ही राजू का नाम लेकर उसे बोला, जैसे ही उन लोगों ने गन निकाली राजू अंदर भागने लगा। लेकिन उसे दरवाजे पर ही चारों हलमावरों ने करीब 24 से ज्यादा गोलियां मारी और उसकी हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आरोपी एक गाड़ी लेकर वहां से फरार हो गए। एक अन्य व्यक्ति की भी इस गोलीकांड में मौत हुई है।
#सीकर पिपराली रोड पर ताबड़तोड़ हुई फायरिंग में गैंगस्टर राजू ठेठ की मौत.ताबड़तोड़ फायरिंग में एक अन्य व्यक्ति की भी हुई मौत असलहा लहराते भागे आरोपी pic.twitter.com/ZYp5EiWBy4
— रमा शंकर तिवारी (@RamaShankar_IND) December 3, 2022