उत्तर प्रदेश। रायबरेली से हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। यहां जंगल में एक युवक और युवती का पेड़ से लटका हुआ शव मिला है। पेड़ से लटके शव मिलने पर इलाके में हड़कंप मच गया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर शव को नीचे उतारा और दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल यह घटना गुरबक्श गंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत वसीगवा गांव से सामने आई है। गांव के पास लगे जंगल में युवक और युवती का शव पेड़ से लटका मिला। मिली जानकारी के अनुसार, युवती के तीन बच्चे हैं और उसका पति बाहर नौकरी करता है। बताया जा रहा है कि मृतक युवक भी मृतका के जीजा का भाई है।
परिजनों की जानकारी के अनुसार, मृतक युवक अविवाहित था और मृतक युवती का पति बाहर नौकरी करता था। परिजनों के अनुसार, इन दोनों में काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। आज इन दोनों का शव पेड़ से लटका मिला। आशंका जताई जा रही है कि दोनों नें दिन में पेड़ से लटककर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
मामले की सूचना मिलते ही लालगंज सीओ, दारोगा समेत मौके पर पहुंचे। पुलिस द्वारा मामले की जांच की गई और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया।
इस पूरे मामले पर रायबरेली पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया, “ घटना की सूचना मिली और फौरन घटना स्थल पर पहुंचकर शवों को नीचे उतारा गया। मृतक युवक की पहचान वीरेंद्र के तौर पर हुई है तो वहीं मृतका भी मृतक युवक के बड़े भाई की साली है। घरवालों से जो जानकारी प्राप्त हुई उसे यह पता चला है कि इनका आपस में प्रेम संबंध था। मामले की जांच की जा रही है।