सामाजिकता। मोदी जी की BJP के नियम बहुत अच्छे हैं, विधायक, सांसद, आदि के घर वालों को टिकट नही दिया जाएगा, कुछ जगहों पर नही दिया,
अर्थात नेता के घर से नेता न निकले, दूसरों को मौका मिले, वाह कितनी सुंदर नीति है, किन्तु
मोदी जी की भीम प्रतिज्ञा ने कुल गुड़ गोबरे करना शुरू कर दिया है, आरक्षण, पीढ़ी दर पीढ़ी दिया जाएगा, एक वर्ग को कमजोर करने की साजिश चलती रहेगी।
Sc/ St ऐक्ट में इजाफा, निर्दोषों को जेल, जमानत भी नही होना है, बाद में हाइकोर्ट, सुप्रीम कोर्ट बताता है कि ये व्यक्ति निर्दोष है, तबतक उसका पूरा परिवार समाप्त हो जाता है,
JNU में BHU में ब्राह्मणों की कब्र खुदेगी, ब्राह्मण भारत छोड़ो लिखा जाएगा, कोई कार्यवाही नही होगी, जनरल समाज की बेटियों से छेड़खानी, बलात्कार, हत्या, लेकिन इनकी सरकार की चुप्पी बरकार रहती है, यदि इनकी प्रतिज्ञा वाले समाज का कोई हुआ तो, पूरे देश को सर पर उठा लिया जायेगा।
वाह रे भीम भक्त भीम प्रतिज्ञा। अरे भाई भीम की अच्छी बातों को तो मैं भी मानता हूँ। लेकिन अति को नही। मोदी जी की विदेशनीति बहुत अच्छी है उसकी प्रशंसा करता हूँ, लेकिन देश मे आग लगाओ नीति के दुष्परिणाम, भयावहता आपको नजर नही आ रही।
ऐसी भी भक्ति उचित नही है मोदी जी। एक ब्राह्मण ने श्राप दिया तो इंदिरा और कांग्रेस सब समाप्त, समस्त सवर्णो ने साथ छोड़ा, यहां तो कितने श्राप आपको मिल रहे हैं, परिणाम तो अद्भुत होगा। आप ने तो संविधान के मायने ही बदल कर रख दिये, किसी भी वर्ग के अनुकूल संविधान से कार्य नही हो रहा यही सत्य है।
ज़ीरो टोलरेंस में भी लूट खसोट हर तरफ व्याप्त है, अपराधियों को पैर में गोली लग जाती है, लेकिन अपराध कम नही हो रहे, वर्ग विशेष जो आपकी ईजाद है उनके अपराध बढ़ते ही जा रहे हैं, किन्तु आप अब बुजुर्ग हो गए हैं, हो सकता है आपको कम दिख रहा हो, बहुत कुछ है लिखने को, सुबूत भी पड़े हुए हैं।