Social issues
अंतराष्ट्रीय
आतंक
तकनीकी
दर्दनाक हादसा
देश
पर्दाफ़ाश
राज समाज
राष्ट्रीय
व्यवस्था के जोंक
व्यवस्था पर सवाल
सब बात एक साथ
साजिश
स्वास्थ्य
हेल्थ कार्नर
हार्ट अटैक से कम उम्र मे हो रही मौतों का कारण क्या है, दोषी कौन?
स्वास्थ्य समीक्षा। पिछले कुछ महीनों से या यूं कहें कोरोना के बाद लोगों मे हार्ट अटैक से होने वाली मृत्यु मे इजाफा देखा जा रहा है खासकर कम उम्र के लोगों में, आखिर क्यों….?
ऐसा आम लोगों में काफी हद तक देखा जा रहा है। चूंकी आम लोग खबर नहीं बनते इसलिए कुछ सेलिब्रिटी का जिक्र करेंगे जिनकी 2021/22 में हार्ट अटैक से मौत हुई है। और इस इन आंकड़ों से आम लोगों की स्थिति का अंदाजा भी लगाना आसान होगा।
(1) राज कौशल जो फिल्म एक्ट्रेस मंदिरा बेदी के पति और फिल्म प्रोड्यूसर थे। जिनका 30 जून 2021 को 50 साल की उम्र में हार्ट अटैक से निधन हो गया।
(2) जाने-माने टीवी कलाकार सिद्धार्थ शुक्ला जो बिग बॉस में भी दो बार भाग ले चुके थे। इनका भी दिल का दौरा पड़ने के कारण 2 सितंबर 2021 को निधन हो गया।
(3) साउथ के कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार पुनीत राजकुमार का निधन भी 2021 में मात्र 40 साल की उम्र में हो गया कारण हार्ट अटैक था।
(4) खूबसूरत आवाज के मालिक शानदार गायक के.के का निधन भी स्टेज शो के दौरान हो गया जो मात्र 46 साल के थे।
(5) मशहूर धारावाहिक भाभी जी घर पर हैं, काफ़ी लोगों का फेवरेट धारावाहिक है। जिसमें मलखान का रोल करने वाले दीपेश भान का निधन भी हार्ट अटैक की वजह से हुआ जो मात्र 41 साल के थे।
(6) अमित मिस्त्री टीवी एवं थिएटर की दुनिया के जाने माने कलाकार थे। इनका भी निधन भी मात्र 45 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने के कारण हुआ था।
(7) ऋषि कपूर एवं रणधीर कपूर के छोटे भाई राजीव कपूर का निधन भी दिल का दौरा पड़ने के कारण मात्र 58 साल की उम्र में 9 फरवरी 2021 को हो गया
(8) मशहूर टिक टॉक स्टार और मॉडल से भाजपा नेता बनी सोनाली फोगाट की मौत भी पिछले महीनों दिल का दौरा पड़ने के कारण हो गई जो मात्र 28 साल की थीं
(9) हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव को भी जिम करने के दौरान दिल का दौरा पड़ा जो बेहद गंभीर अवस्था में लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैँ। हम सबकी दुवाएँ उनके साथ है उम्मीद है वह जल्द स्वस्थ होकर बाहर आएंगे सबको फिर हँसाएंगे।

(10) ताज़ा घटना जम्मू में मां पार्वती का रोल निभा रहे योगेश गुप्ता जी को अचानक से कार्डियाक अरेस्ट हुआ और फिर कुछ ही पल में उनकी मौत हो गई। विडिओ ट्वीट के लिंक में।
https://t.co/CvexEFvm9
योगेश गुप्ताजी का कार्डियक अरेस्ट के वक्त का विडिओ
हलांकि इनके अलावा सुरेखा सिकरी इत्यादि कई बेहतरीन कलाकार भी पिछले कुछ महीनों के दौरान हमने खोए हैं लेकिन वह अपेक्षाकृत बुजुर्ग थे। जिनका हम यहाँ जिक्र नहीं कर रहे हैं। क्यूंकि हमारा मकसद यह बताना है इतने कम उम्र में हार्ट अटैक द्वारा होने वाली मौतों को सामान्य घटना नहीं मान सकते इनके पीछे की वजह को ढूंढना जरूरी हो गया है।
ऐसा नहीं कि सिर्फ यह घटनाएं सेलिब्रिटी के साथ घट रही है आप सोशल मीडिया पर ध्यान देते हैं तो फेसबुक ट्यूटर इत्यादि पर प्रतिदिन ऐसे शोक संदेश देखने को मिल रहे हैं जिसमें किसी नौजवान के हार्ट अटैक से मौत की बात बताई जा रही है। बरेली की घटना डांस करते हुए दिल का दौरा पड़ा और वहीं दुनिया छोड़ गए। लगातार ऐसी घटनाएँ आ रही है ऐसी एक पिछले दिनों की घटना इस ट्वीट के लिंक में देख सकते।
हार्ट अटैक पहले भी आते थे हमने जितना सेलिब्रिटी को जानने की कोशिश की 06 नवंबर 1985 को संजीव कुमार की मौत 48 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से हुई थी और विनोद मेहरा की मौत 45 साल की उम्र में हुई थी। इनके अलावा और बहुत से पुराने कलाकार हार्ट अटैक से मौत का शिकार हुए हैं। पर वह अपेक्षाकृत काफी बृद्ध अवस्था में थे।
लेकिन हम यहां जिक्र कर रहे हैं 2021 और 2022 में असामान्य रूप से हार्ड अटैक द्वारा मौतों में वृद्धि होने के कारण के बारे में जिसका जवाब मेडिकल क्षेत्र से जुड़े लोगों द्वारा आना बाकी है। हालांकि बड़े सामान्य घटना के तौर पर देखा जा रहा है इसपर चर्चा नहीं हो रही है यह आश्चर्य का विषय है।
हो सकता है यह सारी घटनाएं कोरोना का आफ्टर इफैक्ट्स हो या उस दौरान ली गई दवाइयों का? हालांकि कुछ लोग इसे वैक्सीन से भी जोड़कर देख रहे हैं परंतु बिना रिसर्च के यह कह पाना मुश्किल है। पिछले दिनों एक ट्विटर हैंडलर ने नॉएडा के युवक का ऐसा ही दुखद खबर ट्वीट किया जो मेरे ट्वीट के लिंक में देख सकते हैँ।
जब लोगों के स्वास्थ्य से जुड़ा मामला होता है तो जितना जल्दी वजह का पता चल जाय उतना अच्छा साबित होता है। हो सकता है इस पर गंभीर चर्चा तब शुरू हो जब यह घटनाएं बेकाबू हो जाए?
रिपोर्ट में दर्शाए गए सारे चेहरों को जरा गौर से देखिए और अंदाजा लगाइए यह सेलिब्रिटी है मेडिकल सुविधा से लेकर अन्य संसाधन इनके साथ चलता है बावजूद इन्हे बचाया नहीं जा सका।
इसके अलावा हर रोज कुछ ऐसे विडिओ आ रहे हैं जिसमे अभी एक और 22 साल के महिला डांसर के इसी प्रकार मौत का विडिओ ट्विटर पर चल रहा है। जो हमारे टाइमलाइन में जाकर देख सकते हैं। एक खास बात गौर करेंगे तो ज्यादातर मौते डांस करते वक्त या क्रिकेट खेलते वक्त या जिम मे कसरत करते वक्त हो रही हैं।
जब दिल का दौरा या कार्डियाक अरेस्ट हुआ तो सभी मामलों एक बात समान था शारीरिक श्रम सिंगर केके स्टेज पर परफॉर्म कर रहे थे, एक्टर दीपेश भान क्रिकेट खेल रहे थे, राजू श्रीवास्तव जिम में एक्सरसाइज कर रहे थे, और तमाम डांसर के विडिओ जिनका सोशल मीडिया पर बाढ़ आया है। सभी अलग- अलग वीडियो में डांस करते- करते अचानक गिरते देखे जा सकते हैँ। हालांकि कुछ विडिओ के सत्यता की पुष्टि आखिरी सच नहीं करते।
कुल मिलाकर यह घटनाएं सामान्य तो नहीं कही जा सकती। अगर ऐसी घटनाएं इसी तरह आगे भी जारी रही तो मुझे विश्वास है। लम्बे समय तक नजरअंदाज नहीं किया जा सकेगा। समय रहते इसपर चर्चा और शोध शुरू हो और वजह पता चल सके तो शायद और कई जिंदगियों को बचाया जा सकता है। हालांकि ब्लॉग लिखने के बाद ऐसी तमाम घटनाएं सामने आ चुकी लेकिन 2/10/2022 को जी न्यूज़ के फेसबुक पोस्ट मे ऐसे ही मामले गरबा के दौरान का विडिओ देखा तो खुद को रोक ना सका” ऐसी ही घटनाओं का ताज़ा मामला जी न्यूज़ के हवाले से देख सकते हैं इस लिंक में देख सकते हैं।
जी न्यूज को देखिये देखनें के लिये यहां क्लिक करें
सबसे बड़ा सवाल इन घटनाओं पर मिडिया और मेडिकल जगत के विद्वानों की चुप्पी से उठता है और एक संदेह पैदा होता है कुछ छुपाया तो नहीं जा रहा है? हालांकि हमें यकीन है हमारे स्वास्थ्य विभाग और सरकार को हम भारतीयों की चिंता अवश्य होगी जल्द स्थिति स्पष्ट होगी ऐसी उम्मीद करते हैँ। फिर मिलेंगे जय हिन्द…..
Post Views: 164