पत्रकार मनीष व सूर्या पर हथियारबद्ध हमलावरों का जान से मारनें का प्रयास, थानाध्यक्ष सदर बाजार नें एफाईआर लिखकर कर लिया इतिश्री, आईसीआईजे वरिष्ठ उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश से की नही देते जवाब भाषा का उपयोग।
उत्तर प्रदेश। सहारनपुर जिले में एक मनीष व सूर्या कर्णवाल नामक दलित युवकों ने आरोप लगाया है कि कुछ मुस्लिमों ने घेर कर तब उनकी पिटाई की। पीड़ित के मुताबिक, बाइक तेज चलाने से रोकने पर उसकी पिटाई की गई है। मनीष ने जानकारी दी कि हमलावर दुकानदार थे, जिन्होंने उसकी पिटाई के लिए लाठी- डंडे का इस्तेमाल किया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर FIR दर्ज करके कथित रूप आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। घटना रविवार (4 दिसम्बर, 2022) की है।
पीड़ित युवक पेशे से पत्रकार बताया जा रहा है, जो गाँव शेखपुरा का रहने वाला है। मनीष व सूर्या कर्णवाल ने वीडियो जारी कर के अपने साथ हुए घटनाक्रम की जानकारी दी है। मामला सदर बाजार थानाक्षेत्र के फतेहपुर बाजार का है। पीड़ितों के मुताबिक, वह अपने दोस्त सूर्या कर्णवाल के साथ एक शादी समारोह से वापस आ रहे थे। जैसे ही वो फतेहपुर बाजार पहुँचे, एक व्यक्ति बुलेट बाइक पर बेतहाशा तेज गति से चलाता हुआ सामने से उनकी बाइक में ठोकर मार दी। पीड़ित ने उसे धीरे व संभलकर में चलनें को गाड़ी चलाने की सलाह दी।
करीब एक दर्जन दबंगों ने पत्रकारों के साथ की मारपीट।
साईड लगने पर मामूली कहासुनी में पत्रकारों पर बोल दिया हमला।
हाथों में लाठी डंडे लेकर खड़े दिखे दबंग।
जनपद सहारनपुर के थाना सदर बाजार का मामला।@priyankagandhi @RahulGandhi @yadavakhilesh @INCIndia @samajwadiparty @Mayawati pic.twitter.com/ro9q288u9C— Anil Katariya (@editor_katariya) December 4, 2022
मनीष का आरोप है, कि इस बात से बाइक सवार काफी नाराज हो गया। उसने अपने तो खुद अभद्रता की और बाद में आसपास के लोगों को जमा करना शुरू कर दिया। पीड़ित के अनुसार, उसे पीटने के लिए जमा हुए दुकानदार मुस्लिम समुदाय के थे, जिन्होंने पहले उनके दोस्त को मारा। बाद में हमलावरों ने पीड़ित को जातिसूचक शब्द बोलते हुए पीटना शुरू किया। मनीष के मुताबिक, हमलावरों के पास धारदार हथियार और लाठी- डंडे थे।
ये है थानाध्यक्ष की भाषाशैली नही देता जवाब