उत्तर प्रदेश। सुलतानपुर जिले के बल्दीराय थानाक्षेत्र में खेत की रखवाली करने गई महिला क्षेत्र पंचायत सदस्य की धारदार हथियार से प्रहार कर हत्या कर दी गई। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने बताया कि बल्दीराय थाना क्षेत्र के पूरे गंगा पांडे मजरे महुली गांव निवासी शिवलाल की पत्नी और क्षेत्र पंचायत सदस्य सुमन (53) मंगलवार की रात अपने पति शिवलाल और बेटे दिनेश के एक समारोह में जाने के कारण खुद खेत की रखवाली करने गई थी। देर तक नहीं लौटने पर परिजन और ग्रामीणों ने उनकी तलाश शुरू की तो उनका शव जंगल में पाया गया।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिये भेजा गया है।