GA4

महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में मुंबई की जुड़वा बहनों ने एक ही दूल्हे से शादी कर ली। शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, पुलिस नें दर्ज किया 494 IPC का मुकदमा।

Spread the love

महाराष्ट्र। शादी किसी के भी जीवन में खास मौका होता है। ऐसे कई शादी के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं, जो काफी मजेदार हैं और यूजर्स इन्हें देख कर अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं। हालांकि कुछ शादियां ऐसी होती हैं, जो अलग मिशाल पेश करती हैं। और लोग सोचने के लिए विवश हो जाते हैं। ऐसा ही एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देख कर लोगों को यकीन नहीं आ रहा। यह शादी लोगों में चर्चा का विषय बन गया है।



महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में मुंबई की जुड़वा बहनों ने एक ही दूल्हे से शादी कर ली। शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों बहनें दूल्हे को माला पहनाती नजर आ रही हैं। यह शादी शुक्रवार को मालशीरास तहसील में हुई।

दोनों बहनें एक साथ रहना चाहती थीं

दोनों बहनें बचपन से एक ही घर में और एक साथ रह रही हैं और दोनों आगे भी एकसाथ ही रहना चाहती थीं। तभी उन दोनों की जिंदगी में अतुल मलशीरस की एंट्री हुई। अतुल मलशीरस तालुका के रहने वाले हैं, और मुंबई में उसका ट्रैवल एजेंसी का बिजनेस है। कुछ दिन पहले लड़कियों के पिता का निधन हो गया तो लड़कियां अपनी मां के साथ मलशीरस तालुका आकर रहने लगीं।

एक बार जब रिंकी और पिंकी की मां बीमार हो गई थीं तो दोनों ने अपनी मां को अस्पताल ले जाने के लिए अतुल की कार का इस्तेमाल किया। इसी दौरान अतुल दोनों जुड़वां बहनों के करीब आ गया। हालांकि शादी के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शिकायत दर्ज की है।

शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस में इसकी शिकायक की गई है। एसपी सोलापुर शिरीष सरदेश पांडे ने बताया कि शख्स का नाम अतुल अवताड़े है जिसकी शादी दो दिसंबर को हुई थी। पुलिस ने रविवार को बताया कि एक शिकायत के आधार पर, भारतीय दंड संहिता की धारा 494 (पति या पत्नी के जीवनकाल में फिर से शादी करना) के तहत गैर- संज्ञेय (एनसी) अपराध अकलुज पुलिस स्टेशन में दूल्हे के खिलाफ दर्ज किया गया है।



बता दें कि दोनों बहनें आईटी कंपनी में काम करती हैं। सोलापुर में शादी आयोजित की गई, जिसमें लकड़ियों की मां समेत परिवार के लोग शामिल हुए। हाल ही में पिता के गुजर जाने के बाद से लड़कियां अपनी मां के साथ रह रही थीं। खास बात यह है कि दूल्हा- दुल्हन का परिवार भी इस शादी के लिए राजी है।


Share
error: Content is protected !!