राजपूत, जाट, गुर्जर, कन्नौजिया, मुस्लिम, यादव व मौर्य समाज के लिए पंकज खड़ा, आज पंकज के साथ कौन खड़ा…? #AntiBrahmin_UPgovt
हाथरस। मुख्य चिकित्सा अधिकारी के ड्राइवर द्वारा आशा कार्यकर्ता के साथ मारपीट का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसके विरोध में राष्ट्रीय सवर्ण परिषद के राष्ट्रीय प्रमुख पंकज धवरेय्या जब उक्त मुद्दे के क्रम में सीएमओ ऑफिस पहुंचे तो उक्त ड्राईवर नें उनके साथ भी बत्तमीजी की।
जिससे नाराज आशा कार्यकर्ताओं ने उक्त ड्राइवर की पिटाई कर दी जिससे छूट जिला प्रशासन हाथरस में पंकज भंवरिया को बात करने के बहाने किनारे बुलाया वह गाड़ी में बैठा कर वहां से जेल के लिए रवाना कर दिया जिस के क्रम मैं जो भी समर्थक इस मामले के विरोध में पंकज भैया तक पहुंचने का प्रयास किया उसे भी शांति भंग की धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया गया।
माता बहनो के साथ मारपीट कहाँ तक उचित है
कोई मामला था अधिकारी थे@brajeshpathakup जी आशाओं के साथ अब मारपीट होगी क्या https://t.co/f4BSkwYuOA— PankajDhavraiyya RspChief (@ChiefRspDhavrai) December 8, 2022
क्या है पूरा मामला….?
मुख्य चिकित्सा अधिकारी के ड्राइवर द्वारा आशा कार्यकर्ता के साथ मारपीट का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसके विरोध में राष्ट्रीय सवर्ण परिषद के राष्ट्रीय प्रमुख पंकज धवरेय्या जब उक्त मुद्दे के क्रम में सीएमओ ऑफिस पहुंचे तो उक्त ड्राईवर नें उनके साथ भी बत्तमीजी की। जिस पर विवाद पुनः बढ़ गया जिस के क्रम में आशा कार्यकर्ताओं ने उक्त ड्राइवर की सुताई कर दी।
जिससे बिलबिला कर हाथरस प्रशासन ने राष्ट्रीय सवर्ण परिषद के प्रमुख पंकज धवरेय्या को दिनांक 23 सितंबर 2021 को दर्ज एक फर्जी मुकदमे में जो कि एससी एसटी एक्ट के तहत लिखा गया था, उठाकर जबरन जेल में डाल दिया गया। उनके समर्थन में जब युवक जो कि राष्ट्रीय समय परिषद के कार्यकर्ता थे पहुंचा गया तो उन युवकों को भी रात में शांति भंग की धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया गया।
जबकि हम आपको बताते चलें कि उक्त दिनांक 23 सितंबर 2021 की घटना के समय जिस समय घटना घटित हुई थी। उस घटना के समय चंदपा थाने के थानाध्यक्ष व क्षेत्रीय क्षेत्राधिकारी के सामने राष्ट्रीय सवर्ण परिषद अध्यक्ष पंकज धवरेय्या उपस्थित थे। फिर आखिर इंसानियत मानवता व सामाजिकता को समर्पित राष्ट्रीय सवर्ण परिषद के अध्यक्ष पंकज धवरेय्या को किस जुर्म में अंदर किया गया। यदि पंकज धवरेय्या को उक्त केस में मुख्य अभियुक्त बनाया गया है तो कैसे जबकि घटना के समय क्षेत्राधिकारी महोदय व पंकज धवरेय्या साथ साथ रहे।
https://twitter.com/ShubhamShuklaMP/status/1600898800314245121?s=20&t=epFB-wDima_1HEVEtaINew