रायबरेली। रोटावेटर से खेत जुताने के वक्त गिरकर घायल हुए किसान की मौत हो गई। 50 वर्षीय किसान की मौत पर परिवार ही नहीं पूरे गांव में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर कोतवाली महराजगंज की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
आपको बता दें कि, घटना कोतवाली महराजगंज क्षेत्र के गांव जियापुर शिवगढ़ मजरे मऊ की है। बताते हैं कि, यहां का रहने वाला किसान छेद्दू (50) मऊ बाजार के एक व्यापारी के ट्रैक्टर से अपने खेतों में रोटावेटर से जुताई करा रहा था। लोगों का कहना है कि, ट्रैक्टर चलते वक्त अचानक वह ट्रैक्टर से नीचे आ गिरा और रोटावेटर की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया।
पता चला है कि, ट्रैक्टर चला रहे ड्राइवर ने आनन-फानन उसे स्थानीय झोलाछाप चिकित्सक को दिखाकर मामूली इलाज करा कर उसे घर छोड़ दिया, और 2 दिन बाद बीती रात उसकी घर में ही मौत हो गई। जिसकी सूचना मिलने पर महराजगंज कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कोतवाल राजेश कुमार सिंह का कहना है कि, तहरीर मिलने पर नियमानुसार कानूनी कार्यवाही की जाएगी। उधर किसान की मौत से परिवार ही नहीं पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है।