उत्तर प्रदेश। हाथरस सवर्ण व सनातनी शेर का जन्मदिन है, जिसके क्रम में आज हैज़टैग #HBD_पंकज_धवरैय्या काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
कल हाथरस पुलिस द्वारा जेल भेजे गए गरीबों की आवाज प्रमुखता से उठाने वाले सनातनी शेर पंकज धवरैय्या राष्ट्रीय प्रमुख राष्ट्रीय सवर्ण परिषद का आज जन्मदिन है, जिस के उपलक्ष पर समस्त सनातनी माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर आकर #HBD_पंकज_धवरैय्या ट्रेण्ड करवाना शुरू कर दिया वही हम आपको बताते चलें हाथरस जनपद से अपनी सामाजिक गतिविधियों शुरुआत शुरू करने वाले पंकज धवरेय्या राष्ट्रीय स्तर पर किसी परिचय के मोहताज नहीं है।
इनके काम ही सदैव ऐसे रहते हैं, जिससे बच्चे बच्चे की जुबान में पंकज धवरेय्या का नाम बहुत ही सम्मान के साथ लिया जाता है। हम आपको बता दें पंकज धवरेय्या एक ऐसी शख्सियत का नाम है। जो जाति धर्म संप्रदाय लिंग भाषा या किसी भी प्रकार की वाद से पृथक होकर मजबूर व निसहाय की लड़ाई भरपूर तरीके से लड़ते हैं। जिसका खामियाजा भी उन्हें समय- समय पर भुगतना पड़ा है।
कारण जिस किसी गरीब की आवाज उठाने के क्रम में पंकज धवरेय्या कदम बढ़ाते हैं, उस में आकर कोई सरकारी कर्मचारी कोई नेता या कोई अभिनेता उनके विरोध का शिकार होता है। जिस कारण एक नियोजित षडयंत्र अंतर्गत उनको लगातार समय- समय पर विभिन्न विरोधाभासों का सामना करना पड़ा। हम आपको बताते चलें कल दिनांक 8 दिसंबर 2023 को जबकि पंकज धवरेय्या सीएमओ ऑफिस में सीएमओ हाथरस के ड्राइवर द्वारा आशा कार्यकत्रियों के साथ मारपीट का विरोध किया गया।
जिस के क्रम में आशा कार्यकत्रियों ने उक्त सीएमओ के ड्राइवर को बुरी तरीके से पीट दिया जिसका खामियाजा पंकज धवरेय्या को भुगतना पड़ा और हाथरस प्रशासन की मिलीभगत व षड्यंत्र से पंकज धवरेय्या को एक ऐसे मुकदमों में उठा कर जेल भेजा गया। जिस मुकदमे में दौरान मारपीट पंकज धोरैया स्वयं चंदपा के थानाध्यक्ष व तत्कालीन सीओ के साथ खड़े थे, व बातचीत कर रहे थे ऐसे मुकदमे में उनको मुख्य अभियुक्त बनाया गया उनके ऊपर 2021 कुछ रुपए का लूट एक मोबाइल की लूट का मामला पंजीकृत किया गया।
क्या ऐसे सामाजिक व्यक्ति के ऊपर ऐसा घिनौना अपराध जो कि भीम आर्मी द्वारा नियोजित षडयंत्र के अंतर्गत लगाया गया जायज है खैर आने वाले कल में प्रदेश व देश की सरकारों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा इसका जवाब देश की जनता स्वयं सत्ता के नशे में मदमस्त धुरंधरों को देगी।