भारत। दुनिया का सबसे बड़ा परिवहन नेटवर्क है और रेलवे स्टेशन से कई लाखों की संख्या में यात्री अपनी यात्रा करने के लिए रेल को चुनते हैं। जाहिर है कि इन संख्या में यात्री अगर देश के अलग- अलग स्टेशनों से यात्रा करेंगे तो गंदगी होना स्वाभविक है। हालांकि 2014 के बाद से अब तक देश के कई स्टेशन साफ हो गए हैं, नहीं तो पहले इन रेलवे स्टेशनों का आलम यह था कि गंदगी रेलवे का पर्याय बन गई थी।
यह हैं भारत के पांच सबसे गंदे स्टेशन
हालांकि अब स्थिति थोड़ी सुधरी और देश के कई रेलवे स्टेशन साफ हो चुके हैं और जो नहीं हुए हैं वह भी साफ हो रहे हैं। लेकिन उसके बाद देश में इतना स्वच्छ भारत अभियान चलने के बाद भी देश में कुछ रेलवे स्टेशन ऐसे जहां गंदगी की भरमार है। अगर आप कभी इन स्टेशनों से यात्रा कर ली तो रेलवे से नफरत सी हो जाएगी। आइये जानते हैं कि देश के टॉप 5 दंगे स्टेशन जहां से जीवन में आप कभी यात्रा के बारे में सोच तक नहीं सकते हैं।
शाहगंज रेलवे स्टेशन, जौनपुर
अब तक उत्तर प्रदेश के कई रेलवे स्टेशन साफ हो चुके हैं लेकिन एक स्टेशन ऐसा है जो भारत के टॉप 5 गंदे रेलवे स्टेशनों में आता है। उत्तर प्रदेश का शाहगंज रेलवे स्टेशन सबसे गंदा स्टेशन है। यह यूपी के जौनपुर जिले में स्थित
ओट्टप्पालम रेलवे स्टेशन
ओट्टप्पालम रेलवे स्टेशन भारत दक्षिण राज्य में स्थित है। स्टेशन का नाम जितना सुंदर है, उतनी अच्छी यहां पर सफाई नहीं है, जिसके चलते यह भारत के टॉप 5 गंदे रेलवे स्टेशन में शुमार है। यह स्टेशन केरल में स्थित है।
पेरुनगलाथुर रेलवे स्टेशन
दक्षिण भारत का ही एक और रेलवे स्टेशन है, जो गंदगी के लिए पहचाना जाता है। इसको पेरुनगलाथुर रेलवे स्टेशन कहा जाता है, और लोगों की ऐसी धारण है कि लोग यहां टेन लेने के लिए बचते हैं। यह स्टेश तमिलनाडु राज्य में स्थित है।
सदर बाजार स्टेशन दिल्ली
वैसे तो दिल्ली के कुछ स्थानों को छोड़ दें तो हर जगह गंदी की भरमार है। एक ओर राजधानी दिल्ली में स्थित नई दिल्ली रेलवे स्टेशन साफ सुधरा दिखता है तो दूसरी ओर दिल्ली का सदर बाजार रेलवे स्टेशन भारत के टॉप 5 गंदे स्टेशन में शुमार है। रेल स्वच्छ पोर्टल से मिली जानकारी के मुताबिक, स्टेशन पर ड्रेनेज की प्रॉब्लम हमेशा बनी रहती है।
पटना रेलवे स्टेशन
भारत के टॉप 5 गंदे रेलवे स्टेशनों की लिस्ट में बिहार की राजधानी पटना का रेलवे स्टेशन भी शामिल है। दरअसल, रेलवे ने एक सर्वे करवाया था और 60.16 फीसदी लोगों ने पटना को सबसे गंदा रेलवे स्टेशन बताया था।