आरोपी इंस्पेक्टर पर 25 हजार इनाम, पुलिस अधीक्षक ने जिले भर में लगवाए पोस्टर, महिला सिपाही से रेप का आरोप।
सुलतानपुर पुलिस ने इंस्पेक्टर नीशू तोमर पर 25 हजार का इनाम घोषित किया है। साथ ही पुलिस ने सार्वजनिक स्थलों पर पोस्टर भी लगवाए हैं। एसपी ने सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखने के साथ उसकी सुरक्षा का भी दावा किया है। जिस इंस्पेक्टर के विरुद्ध ये बड़ी कार्रवाई हुई है, उन पर महिला सिपाही से रेप का मामला दर्ज है। वो फरार चल रहा हैं।
इंस्पेक्टर नीशू तोमर पर जिले के हलियापुर थाने में तैनाती के दौरान एक महिला सिपाही के साथ लंबे समय तक रेप का आरोप लगा है। इस आधार पर कोतवाली नगर में बीते जुलाई माह में मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
पति को लाए जाने पर पत्नी की याचिका
22 सितंबर को जिला सत्र न्यायालय से महिला थाने की पुलिस उन्हें महिला थाने लेकर आई थी। जहां पर तत्कालीन महिला थानाध्यक्ष मीरा कुशवाहा को वो चकमा देते हुए फरार हो गए थे। इंस्पेक्टर की पत्नी कुसुम की ओर से हाईकोर्ट में हैबियस कार्पस याचिका दाखिल की गई, जिसमें पति को लाए जाने की पत्नी ने गुहार लगाई गई थी।
आरोपी इंस्पेक्टर पर 25 हजार इनाम, पुलिस अधीक्षक ने जिले भर में लगवाए पोस्टर, महिला सिपाही से रेप का आरोप।@PROCell19 pic.twitter.com/zjbrRhzeN2
— खबरें उत्तर प्रदेश (भारत) (@khabarchiup) December 11, 2022