GA4

जीएसटी पंजीकरण क्या, क्यों व कैसे जानिये एडवोकेट नरेंद्र बहादुर श्रीवास्तव से।

Spread the love

उत्तर प्रदेश। जीएसटी रेड की 71 शहरों में जीएसटी की 248 टीमों ने बड़ी छापामारी की है। सूत्रों के अनुसार 100 करोड़ रुपए से ज्यादा की टैक्स चोरी पकड़ी गई है। करीब 50 करोड़ कीमत का मैटेरियल अलग- अलग शहरों से जब्त हुआ है। क्योंकि कारोबारी मौके पर दस्तावेज ही नहीं दिखा सके। जबकि करीब ढाई करोड़ रुपए कारोबारियों से ऑन स्पॉट जमा कराए गए हैं।
अभी ये रेड का सिलसिला 15 दिसंबर तक चलेगा। इस छापेमारी में वित्त विभाग, राजस्व विभाग, व खुफिया महानिदेशालय के अधिकारी शामिल रहे। बताया जा रहा है कि जीएसटी टीम की यह रेड उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी रेड है।



जीएसटी पंजीकरण किसे लेना जरूरी है।

जिन लोगों का सालाना टर्नओवर 40 लाख रुपये से अधिक होता है, उनके लिए जीएसटी रजिस्ट्रेशन कराकर GSTIN लेना जरूरी होता है। कुछ राज्यों में टर्नओवर की यह सीमा 20 लाख रुपये से अधिक है। इसलिए, अगर आप इस टर्नओवर के दायरे में आते हैं, तो आपको जीएसटी का रजिस्ट्रेशन कराना ही होगा।

जीएसटी रेड के टाइम क्या क्या डॉक्यूमेंट होना चाहिए।

पंजीकृत बिजनेस को जीएसटी के रेड के टाइम ये डॉक्यूमेंट होना जरूरी है-

1- बिक्री बिल बुक।

2- खरीद बिल।

3- जीएसटी रिटर्न की कॉपी।

4- जीएसटी प्रमाणपत्र

अपंजीकृत बिजनेस को जीएसटी के रेड के टाइम ये डॉक्यूमेंट होना जरूरी है-

1- खरीद बिल और बिजनेस का टोटल टर्नओवर 20 लाख से कम होना चाहिए।

2- जीएसटी रेड टीम कच्चे खरीद की बिल या बिना बिल के माल के मिलने पर चालान काट सकती है।



महत्वपूर्ण सूचना

जीएसटी विभाग इस बात की तहक़ीक़ात कर रही है कि सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानो के साइनबोर्ड के ऊपर या ऑफ़िस के मुख्यद्वार पर जीएसटी नम्बर लगा हुआ और ठीक से दिख रहा है या नहीं।

कृपया जल्द से जल्द अपने दुकानो के साइनबोर्ड या अपने ऑफ़िस के द्वार पर जीएसटी नम्बर लगा लीजिए। साइनबोर्ड या ऑफ़िस द्वार पर जीएसटी नम्बर लिखा हुआ नहीं पाए जानें पर धारा U/s 125 CGST and Sgst 2017 के अंतर्गत ₹ 50000/- तक के दंड का प्रावधान है।

यदि आपके पास जीएसटी है और समय से रिटर्न फाइल करके टैक्स जमा कर रहे है, तो आपको डरने की बिल्कुल ज़रूरत नही है, और यदि आपको कोई बेवजह परेशान कर रहा है या फिर नई जीएसटी चाहिए तो आप संपर्क करें।एडवोकेट नरेंद्र बहादुर श्रीवास्तव (सलाहकार जीएसटी/इंकम टैक्स)

मोबाइल नबंर/ व्हाट्सएप- +919453067322


Share
error: Content is protected !!