GA4

सेंट थॉमस मिशन पब्लिक स्कूल जंघई, पढ़ने वाले छोटे मासूम बच्चों को मैजिक के लोडर पर ढ़ोया जा रहा, शिक्षा विभाग बना मूक दर्शक।

Spread the love

प्रयागराज। यह तस्वीर है उत्तर प्रदेश के जनपद प्रयागराज की जबकि प्रदेश में योगी आदित्यनाथ जी ने माल ढुलाई वाहनों पर सवारी ढुलाई के लिए रोक लगाने के निर्देश दिए है। वहीं सेंट थॉमस मिशन पब्लिक स्कूल, जंघई की जिसमें पढ़ने वाले छोटे मासूम बच्चों को मैजिक के लोडर पर ढ़ोया जा रहा है, यदि भविष्य में इन मासूमों के साथ कोई दुर्घटना हो जाये इसका जिम्मेदार कौन होगा?



गाड़ी में नंबर प्लेट भी गायब।

यह स्कूली बच्चों से भरा वाहन जनपद प्रयागराज के हंडिया तहसील अंतर्गत जंघई के दशमीबाग स्थित सेंट थामस मिशन पब्लिक स्कूल का है।
आप देख सकते हैं कि आज कल के वाहन में पीछे तीन सीट मिल रहा है बच्चों को बैठने के लिए एक बार छोटी सी दुर्घटना भी हुई थी, परंतु ईश्वर की कृपा से सभी बच्चे सुरक्षित थे उस समय जब अभिभावकों द्वारा प्राचार्य महोदय से वहाँ गिरे बेंच के विषय में बात किया था, तो उन्होंने गलती मानते हुए ऐसा ना करने को कहा था।

अभिभावकों के अनुरोध का नही हुआ प्रबंधन पर असर

अभिभावकों नें सेंट थामस मिशन पब्लिक स्कूल के प्राचार्य एवं मैनेजमेंट समिति से निवेदन किया था कि इस पर अपना ध्यान केंद्रित कर बच्चों की सुरक्षा हेतु बीच में से बेंच हटाने की कृपा करें।कृपया बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ ना करे। उपरोक्त तस्वीर असवा रेलवे फाटक के लगभग 100 मीटर पहले खींची गई है।

शिक्षा विभाग के जिम्मेदार मौन

क्या शिक्षा विभाग इस तरह मानक विहीनता की पराकाष्ठा पार कर रहे शैक्षणिक संस्थान के खिलाफ कोई कार्यवाही कर पायेगा जो कि शिक्षा के नाम पर व्यापारिक रूप से धनोपार्जन के लिये अपनी अनैतिकता पूर्ण गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं।



प्रधानाचार्य/ प्रबंधक नें काटा फोन वहीं बेसिक शिक्षाधिकारी का फोन नही उठा

जब आखिरी सच प्रतिनिधि ने प्रधानाध्यापक/ प्रबंधक को फोन मिला कर बात की तो आशा बेजू नामक महिला ने फोन उठाया वह उन्होंने अपने को प्रधानाध्यापक व प्रबंधक बताया जब बच्चों के लाने ले जाने की व्यवस्था के क्रम में उनसे बात की गई तो उनका जवाब था टेलीफोन के माध्यम से हम आपको क्या बताएं वह जब यह पूछा गया कि पूर्व में भी कोई दुर्घटना हुई थी तो उन्होंने बताया कि 4 साल पहले कोई घटना हुई थी जिसमें पीछे से एक आवाज आई जिसमें उसने पुरुष ने कहा फोन काट दो जिस के क्रम में माननीय महोदय आज वाला हमारे प्रतिनिधि का फोन काट दिया गया। वही जब हमारे प्रतिनिधि ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रयागराज को फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया तो कई बार फोन मिलाने के बाद भी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रयागराज का फोन नहीं उठ पाया।


Share
error: Content is protected !!