सेंट थॉमस मिशन पब्लिक स्कूल जंघई, पढ़ने वाले छोटे मासूम बच्चों को मैजिक के लोडर पर ढ़ोया जा रहा, शिक्षा विभाग बना मूक दर्शक।
प्रयागराज। यह तस्वीर है उत्तर प्रदेश के जनपद प्रयागराज की जबकि प्रदेश में योगी आदित्यनाथ जी ने माल ढुलाई वाहनों पर सवारी ढुलाई के लिए रोक लगाने के निर्देश दिए है। वहीं सेंट थॉमस मिशन पब्लिक स्कूल, जंघई की जिसमें पढ़ने वाले छोटे मासूम बच्चों को मैजिक के लोडर पर ढ़ोया जा रहा है, यदि भविष्य में इन मासूमों के साथ कोई दुर्घटना हो जाये इसका जिम्मेदार कौन होगा?
गाड़ी में नंबर प्लेट भी गायब।
यह स्कूली बच्चों से भरा वाहन जनपद प्रयागराज के हंडिया तहसील अंतर्गत जंघई के दशमीबाग स्थित सेंट थामस मिशन पब्लिक स्कूल का है।
आप देख सकते हैं कि आज कल के वाहन में पीछे तीन सीट मिल रहा है बच्चों को बैठने के लिए एक बार छोटी सी दुर्घटना भी हुई थी, परंतु ईश्वर की कृपा से सभी बच्चे सुरक्षित थे उस समय जब अभिभावकों द्वारा प्राचार्य महोदय से वहाँ गिरे बेंच के विषय में बात किया था, तो उन्होंने गलती मानते हुए ऐसा ना करने को कहा था।
प्रिंसिपल/ प्रबंधक नें काट दिया प्रतिनिधि का फोन…. @myogiadityanath जी pic.twitter.com/3hdgXAgjRT
— खबरें उत्तर प्रदेश (भारत) (@khabarchiup) December 12, 2022