GA4

हुक्का बार संचालकों के रोजगार पर शिवराज मामा की नजर खफा, जल्द लगेगा प्रतिबंध।

Spread the love

प्रदेश में चल रहे हुक्का बारों के संचालन पर प्रतिबंध लगाने का फैसला ले सकती है सरकार…

भोपाल।आज शाम 5.30 बजे शिवराज कैबिनेट की अहम बैठक होने वाली है। भोपाल में मंत्रालय में होने वाली कैबिनेट की बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है। चर्चाएं हैं बैठक में अनुपूरक बजट पर भी चर्चा हो सकती है और कैबिनेट प्रदेश में निवेश को बढ़ाने के लिए नए तरीकों पर विचार कर सकती है। इसके अलावा भी कई अहम प्रस्ताव बैठक में रखे जा सकते हैं जिन पर कैबिनेट मंजूरी दे सकती है।

इन प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर
मंगलवार शाम 5.30 बजे शिवराज कैबिनेट की बैठक अहम बैठक है इस बैठक में निम्न प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है…
– प्रदेश में हुक्का बार बंद करने के बिल को मिल सकती है मंजूरी। सरकार द्वारा महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के प्रावधानों का अध्ययन कर रही सरकार।
– आवारा पशु मिलने पर जुर्माना लगाए जाने की तैयारी की गई है। इस मुद्दे पर भी चर्चा होना संभव है। इसके अलावा नगरपालिका विधि संशोधन विधेयक भी पेश किया जाएगा।
– अनुपूरक बजट पर भी कैबिनेट में चर्चा की जाएगी।
– मध्यप्रदेश में निवेश को बढ़ाने के लिए भी कैबिनेट में नए तरीकों पर चर्चा की जा सकती है।
– बैठक में होशंगाबाद के बाबई में उद्योगों के लिए जमीन दिए जाने पर भी बड़ा फैसला लिया जा सकता है।
– संसदीय कार्य विभाग में संविदा नियुक्ति जल संसाधन विभाग में पेंशन रोके जाने से संबंधित प्रस्ताव पर भी मुहर लगने की संभावना है।
सीएम हाउस में बीजेपी की बैठक
मंगलवार को होने वाली शिवराज कैबिनेट से ठीक पहले भोपाल में सीएम हाउस पर मिशन 2023 की तैयारियों को लेकर बीजेपी की अहम बैठक चल रही है। इस बैठक में सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, बीजेपी प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव व क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल इस बैठक में मौजूद हैं। बैठक में एमपी की चुनावी योजनाओं पर मंथन किया जा रहा है।

Share
error: Content is protected !!