मैथा में हुई लूट के मामले में उठाए गए व्यापारी की सोमवार देर रात रनियां चौकी में पुलिस की पिटाई से मौत, ग्यारह पुलिसकर्मी निलंबित, एक डाक्टर के साथ सात पर एफाईआर।
उत्तर प्रदेश। कानपुर देहात के मैथा में हुई लूट के मामले में उठाए गए व्यापारी की सोमवार देर रात रनियां चौकी में पुलिस की पिटाई से मौत हो गई। मंगलवार की सुबह पोस्टमार्टम हाउस में परिजनों ने पुलिसकर्मियों पर हत्या का आरोप लगाकर हंगामा शुरू कर दिया। सड़क जाम करने की कोशिश की। शव का पोस्टमार्टम कराने से इन्कार कर दिया।
रनियां व शिवली थाना एसओ समेत पांच पुलिस कर्मियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज होने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा सका। अकबरपुर जिला अस्पताल के ड्यूटी डॉक्टर पर भी हत्या का केस दर्ज किया गया है। मामले में एसपी ने 11 पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया।
जांच एएसपी को सौंपी।
शिवली क्षेत्र के मैथा में छह दिसंबर की रात लालपुर सरैया के खाद व सराफा व्यापारी चंद्र भान सिंह से साढ़े चार लाख की लूट हुई थी। मामले में शिवली पुलिस व एसओजी ने सोमवार की शाम चंद्रभान सिंह के गांव निवासी उसके भतीजे बलवंत (27) को दिनांक 12 दिसम्बर सोमवार को उठाया। बलवंत चूनी चोकर का व्यापारी था। सोमवार शाम वह रनियां की एक मिल से चोकर लेकर पिकअप से लौट रहा था, तभी पुलिस उसे उठा ले गई।
जानकारी पर परिजन 8 बजे रनियां चौकी पहुंचे पर पुलिस ने उन्हें भगा दिया। देर रात बलवंत की मौत हो गई। मंगलवार सुबह मौत की सूचना पर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। रनियां थाने की पुलिस पर लाठी डंडों से पीटकर बलवंत की हत्या करने का आरोप लगाया। दो घंटे तक चले बवाल के बाद बलवंत के चाचा अंगद सिंह की तहरीर पर पांच पुलिस कर्मियों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई। इसके बाद शव पोस्टमार्टम के लिए कानपुर भेजा जा सका।
मैथा में हुई लूट के मामले में उठाए गए व्यापारी की सोमवार देर रात रनियां चौकी में पुलिस की पिटाई से मौत, ग्यारह पुलिसकर्मी निलंबित, एक डाक्टर के साथ सात पर एफाईआर। pic.twitter.com/GBVW7BkHYC
— खबरें उत्तर प्रदेश (भारत) (@khabarchiup) December 14, 2022