मिर्जापुर प्रसाशन नें पार की अंधे बहरे दिखनें की पराकाष्ठा, 90 वर्षीय विद्यादेवी की जमीन पर फर्जी बैनामे के आधार पर काबिज को हटानें में असफल व्यवस्था।
मिर्जापुर। उन वृद्ध गरीब अशिक्षित विधवा निराश्रित महिला विद्या देवी को न्याय नहीं मिलने का कारण क्या जिलाधिकारी, पुलिस विभाग के अधिनस्थ- तहसीलदार, लेखपाल कानूनगो, मड़िहान थाना अधिक्षक व घाट खाले चौकी इंचार्ज व उनके अधीनस्थ कर्मी, सहित जनपद के क्षेत्र के सांसद विधायक मंत्री की कृपा है? व योगी आदित्यनाथ जी के रामराज्य के इतनें दुर्दिन की शिकायत लेकर बुजुर्ग जायेगी, जायेगी तो खायेगी, कल मर जायेगी फिर योगी आदित्यनाथ का रामराज्य जिंदाबाद।
पढ़ें माह जून में प्रसारित हमारी इसी समस्या के संदर्भ में रिपोर्ट