GA4

नियाजुद्दीन और उनके बेटों ने खंडेश्वरी मंदिर की आरती में मौजूद महिलाओं से की अभद्रता, छत से धर्मस्थल पर पथराव, पाकिस्तान के पक्ष में नारेबाजी, कानपुर पुलिस का हास्यास्पद बयान।

Spread the love

कानपुर। स्वरूपनगर में बेनाझाबर डेयरी मोहल्ला में धार्मिक स्थल पर पूजा- अर्चना के दौरान पथराव का मामला सामने आया। इस बीच आरोपितों ने पाकिस्तान के पक्ष में नारे लगाए और मारपीट कर माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया। पुलिस के मौके पर पहुंचते ही आरोपित वहां से फरार हो गए। इस मामले में पुलिस ने पिता- पुत्र समेत 6 लोगों पर धमकाने और भावनाएं भड़काने के आरोप में केस दर्ज कर लिया है।



आरती खत्म होने तक नहीं किया गया इंतजार

आपको बता दें कि बेनाझाबर चर्च के सामने खंडेश्वरी देवी का पुराना मंदिर है। इसी मंदिर के बगल में नियाजुद्दीन मकान का निर्माण करवा रहे थे। सोमवार की देर शाम मंदिर में आरती के दौरान लोग चबूतरे पर बैठे हुए थे। इसी बीच मकान बनवा रहे लोग वहां से ईंट उठाकर ले जाने लगे। लोगों ने उनसे आरती खत्म होने तक इंतजार के लिए कहा। आरोप है कि नियाजुद्दीन और उनके बेटे शमीम, सलमान, सिराजुद्दीन और नसीम गाली- गालौज करने लगे। इसी के बाद छत से धर्मस्थल पर पथराव होने लगा। इस बीच विवाद के आगे बढ़ते ही दोनों ही ओर से लोग बाहर निकल आए।



कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची, दर्ज किया गया केस

स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि नियाजुद्दीन और उनके बेटों ने वहां मौजूद महिलाओं से अभद्रता की। आरोपितों ने पाकिस्तान के पक्ष में नारेबाजी भी की। मामले की जानकारी मिलते ही एसीपी सर्किल फोर्स और रैपिड रिस्पांस फोर्स के साथ मौके पर पहुंची। हालांकि उससे पहले ही आरोपित वहां से फरार हो गए। वहीं पुलिस का कहना है कि धार्मिक स्थल के पास मकान का निर्माण कार्य चल रहा था छज्जा गिरने से ही ईंट पत्थर वहां पर गिरे थे। वहां पथराव और तनाव जैसी कोई स्थिति नहीं है। मौके पर फोर्स की तैनाती कर दी गई है। दूसरे पक्ष की ओर से मिली तहरीर पर 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।


Share
error: Content is protected !!