GA4

स्पा मसाज सेंटर का पर्दाफाश, पुलिस आयुक्त के निर्देश पर, आनंद विहार पुलिस ने ऋषभ विहार के “स्माईल एन स्पा” मसाज सेंटर पर छापामारा, शामिल सात विदेशी युवतियों को पकड़ा।

Spread the love

नई दिल्ली।  दिल्ली NCR के मॉल और कांप्लेक्स में चल रहे मसाज सेंटर देह व्यापार का अड्डा बनते जा रहे हैं। शाहदरा जिले में ऐसे ही स्पा मसाज सेंटर का पर्दाफाश हुआ है। यहां पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा के निर्देश पर आनंद विहार थाना पुलिस ने ऋषभ विहार के स्माईल एन स्पा मसाज सेंटर पर छापामार कर देह व्यापार में शामिल सात विदेशी युवतियों को पकड़ा है।



थाईलैंड की रहने वाली है सभी युवतियां

सभी युवतियां थाईलैंड की रहने वाली हैं। इन्हें स्नेहल्या नारी निकेतन में भेजकर थाईलैंड दूतावास को जानकारी दे दी गई है। पुलिस ने इस मामले में अनैतिक तस्करी रोकथाम अधिनियम और 14 विदेशी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर मौके पर मौजूद रिसेप्शनिस्ट राजकुमार को भी गिरफ्तार कर लिया है। स्पा मालिक आशीष चोपड़ा को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

संयुक्त आयुक्त पूर्वी रेंज छाया शर्मा के निर्देश पर शाहदरा जिले की पुलिस सभी माल, मार्केट और कांप्लेक्स में चलने वाले मसाज सेंटरों पर नजर रख रही थी। 11 दिसंबर को आनंद विहार थाना पुलिस को ऋषभ विहार में चल रहे स्माईल एन स्पा मसाज सेंटर की आड़ में देह व्यापार किए जाने की सूचना मिली थी। इस पर इंस्पेक्टर हरकेश गाबा, एसआइ प्रमोद, राहुल, एएसआइ करमवीर, राजीव राणा, हवलदार चोटिल, रोहन, दीपिका और सिपाही पारुल व सोनम की टीम बनाई गई।

इसके बाद पुलिस टीम के एक सदस्य को पांच हजार रुपये देकर स्पा सेंटर में भेजा गया। यहां रिसेप्शन पर राजकुमार ने उसे थाईलैंड की लड़की से मसाज कराने के लिए दो हजार रुपये लिए और एक लड़की को कमरे में भेज दिया। कमरे में पहुंचते ही युवती ने अतिरिक्त सेवा के लिए तीन हजार रुपये और मांगे। यह रुपये देने के बाद ग्राहक बने पुलिसकर्मी ने मिस काल देकर अपने साथियों को बुला लिया।

दिल्ली- एनसीआर में फैला है नेटवर्कदिल्ली-एनसीआर के माल और स्पा सेंटर में देह व्यापार का जाल फैल हुआ है। पकड़ी गई युवतियों ने पुलिस को बताया कि वह पिछले कई साल से यह काम कर रही है। इस बीच नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद आदि के स्पा सेंटर में काम कर चुकी हैं। कई स्पा मालिकों द्वारा भी उनके लिए बुकिंग की जाती है।

दिल्ली पुलिस बढ़ाएगी सख्तीमुख्यालय सूत्रों का कहना है कि पूरी दिल्ली में अब कार्रवाई तेज की जाएगी। इसके लिए पुलिस माल मालिकों को पहले नोटिस भेजेगी। इसके बाद छापे मारने की कार्रवाई की जाएगी। दिल्ली सरकार और दिल्ली महिला आयोग भी इसे लेकर सख्त है। इसे लेकर नियम भी बनाए गए हैं, लेकिन उन पर अमल नहीं हो पा रहा। पुलिस अब एक बार फिर इसे लेकर सख्त हो गई है।



मसाज सेंटरों की जांच करने पर मॉल मालिकों ने विरोध भी किया। उन्होंने पुलिस की कार्रवाई को गैर कानूनी बताते हुए कोर्ट में शिकायत भी दी, लेकिन पुलिस ने विरोध को दरकिनार कर कार्रवाई जारी रखी। पुलिस आयुक्त के सख्त निर्देश हैं कि इस तरह के धंधे में लिप्त लोगों से सख्ती से निपटा जाए। इसमें यदि स्थानीय पुलिस की संलिप्तता पाई जाती है तो उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


Share
error: Content is protected !!