‘पतली कमरिया’ गाने पर रील बनाते ही वीडियो वायरल हो गया। एसएसपी मुनिराज ने वायरल रील को संज्ञान लेते हुए बड़ी कार्रवाई की है। एसएसपी ने चारों महिला सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया अब आराम से क्लिक करो….।
उत्तर प्रदेश। रामनगरी अयोध्या में महिला सिपाहियों को रील बनाना भारी पड़ गया। महिला सिपाहियों का ‘पतली कमरिया बोले हाय… हाय….. हाय…!’ गाने पर रील बनाते ही वीडियो वायरल हो गया। एसएसपी मुनिराज ने वायरल रील को संज्ञान लेते हुए बड़ी कार्रवाई की है। एसएसपी ने चारों महिला सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया है।
बताया जा रहा है, ‘पतली कमरिया बोले हाय… हाय….. हाय…!’ गाने पर ठुमके लगाती महिला सिपाहियों की वायरल रील 7 सिंतबर की बताई जा रही है। महिला सिपाहियों की रील वायरल होते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया।
जिसके बाद एसएसपी मुनिराज ने चारों महिला सिपाहियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए लाइन हाजिर कर दिया है।
बताया जा रहा है, लाइन हाजिर चारों महिला सिपाही रामजन्म भूमि की सुरक्षा ड्यूटी में तैनात थीं। लाइन हाजिर महिला सिपाहियों में कोतवाली अयोध्या की आरक्षी कविता पटेल, कुमारगंज की आरक्षी कामिनी कुशवाहा, तारुन थाना की आरक्षी कशिश साहनी व गोसाईंगंज थाना की आरक्षी संध्या सिंह शामिल हैं।