GA4

राष्ट्रवादी पार्टी अध्यक्ष नितिन सिंह शेखावत के नेतृत्व में पार्टी प्रतिनिधिमंडल पंकज धवरैया से जाकर अलीगढ़ जेल में मिला, मामले की जानकारी ली शुरू हुआ ट्वीटर पर #Release_Pankaj_RSP ट्रेण्ड।

Spread the love

अलीगढ़। आज दिनांक 15 /12/22 को राष्ट्रवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललित राणा के निर्देशानुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नितिन सिंह शेखावत के नेतृत्व में पार्टी प्रतिनिधिमंडल पंकज धवरैया से जाकर अलीगढ़ जेल में मिला और सारे मामले की जानकारी ली। उसके बाद हाथरस आकर पंकज धवरैया के परिवार से मिला व परिवार को सांत्वना दी।



साथ ही पंकज धवरैया का हर हालत में साथ देने का आश्वासन दिया। बाद में कुछ मुख्य कार्यकर्ता के साथ बैठक कर आगे के आंदोलन पर विचार किया और निर्णय लिया गया, आशाओं और पंकज धवरैया पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ गांव- गांव में बैठक कर इस अन्याय पूर्ण कार्य के विरोध में गोष्ठी कर एक आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी।

के क्रम में सनातन धर्मी व विभिन्न ब्राह्मण संगठनों ने आज 7:00 से #Release_Pankaj_RSP नामक हैज् टैग ट्रेंड करवाने का बीड़ा उठाया है, जिसकी शुरुआत माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर जोर शोर से शुरु हो चुकी है। जिसके क्रम में आजाद सेना प्रमुख के ट्विटर हैंडल से उक्त जानकारी मिली है।



कल दिनांक 16 /12 /22 को प्रतिनिधिमंडल इस प्रकरण को लेकर जिला अधिकारी महोदय से मिलेगा बैठक में राम कुमार गौतम नितिन सिंह शेखावत आचार्य भरत जी श्रीपाल चौहान जी सुनील परमार। #Release_Pankaj_RSP


Share
error: Content is protected !!