GA4

मिर्जापुर जनपद में भ्रष्टाचार नामक दैत्य का कुनबा इतना व्यापक रूप ले लिया है, कि मृतक दिखाकर पेंशनों को समाप्त कर चहेतों को रेवड़ी बाँटनें का उद्योग जारी।

Spread the love

मिर्जापुर। भ्रष्टाचार नामक दैत्य का कुनबा इतना व्यापक रूप ले लिया है, कि शिकायत करने पर भी कुछ सुनवाई नहीं होती है। व्यवस्था में विद्यमान महानुभाव अपने उत्तरदायित्व के प्रति नकारात्मक रवैया अपनाते हैं। सरकार को गुमराह किया जाता है, झूठी मनगढंत आख्या से जन समस्याओं का निस्तारण हवा हवाई हो जाता है।



हम आपको बताते चलें कि जनपद मिर्जापुर के समस्त विकास खंडों में बीडीओ, सेक्रेटरी, समाज कल्याण बाबू, ग्राम पंचायतों के प्रधान व रोजगार सेवकों द्वारा पात्र विधवा, वृद्ध, गरीबों का पेंशन काटा गया है, जिंहें मृतक घोषित कर पात्रों को अपात्र, व अपात्रों को पात्र घोषित कर लाभ वितरण का कार्य विगत वर्ष से जारी है।

ताज़ा समाचार यह है कि “पहाड़ी विकासखंड अंतर्गत आने समस्त ग्राम पंचायतों में दिसंबर २०२१ में विधवा, वृद्ध, किसान सम्मान व पेंशन योजना में अपात्रों को पात्र व १२० से ज्यादा पात्रों को अपात्र, मृतक घोषित कर राष्ट्रीय विकास की कर्मनाशा, भ्रष्ट्राचार फलेफूले राष्ट्रीय कर्तव्य योजना फलित हो रही है। समस्त जिम्मेदार हिस्सा बँटवारा उद्योग में व्यस्त हैं।



भाजपा, कांग्रेस, सपा य बसपा किसी भी पार्टी के लोग हों लेकिन पात्रों को अपात्र घोषित कर “योजनाओं से वंचित कर, अपात्रों को पात्र घोषित कर अवैधानिक रूप में योजनाओं से लाभान्वित करना “अक्षम्य अमानवीय कृत्य है! कृपया संज्ञान लें माननीयों अविलंब निष्पक्ष न्यायोचित कार्यवाही सुनिश्चित करें।


Share
error: Content is protected !!